Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Jaipur News: 75 Lakhs Looted From The House Of A Liquor Businessman In Jaipur – Amar Ujala Hindi News Live


Jaipur News: 75 lakhs looted from the house of a liquor businessman in Jaipur

वारदात के बाद जांच में जुटी पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


जयपुर के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। शराब व्यवसायी संतोष पूनिया के घर में चार बदमाशों ने बेटे को पिस्तौल दिखाकर करीब 75 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली। घटना गोपाल टावर अपार्टमेंट की है, जोकि जयपुर की एमआई रोड गोपाल बाड़ी पर स्थित है। चौथी मंज़िल से बैग नीचे फेंककर बदमाश सफेद कार में फरार हो गए।

लूट के दौरान अपार्टमेंट में मौजूद व्यवसायी के बेटा जोकि 12वीं क्लास में पड़ता है, उसने पुलिस को बदमाशों का हुलिया बताया। बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल पर डीसीपी साउथ दिगंत आनंद और उनकी टीम मौजूद है। साथ ही स्पेशल टीम और डीएसटी टीम सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति नजर आया है, जो कारोबारी का रिश्तेदार बताया जा रहा है। फुटेज में उसे बैग ले जाते हुए देखा गया है, जिससे पुलिस को शक है कि इस लूट में कोई अंदरूनी व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।

पुलिस बिल्डिंग में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान के लिए अन्य सबूत जुटा रही है। पुलिस ने बताया कि वे जल्द ही इस मामले को सुलझाने की उम्मीद कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि इस लूट के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जा सके।

इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है। जनता से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>