Published On: Sun, May 25th, 2025

Jaipur News: 4 Prisoners Escape During Treatment At Sms Hospital, Nabbed Hours Later From Different Locations – Amar Ujala Hindi News Live


जयपुर सेंट्रल जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल आए चार कैदी पुलिस गार्ड और डॉक्टर को चकमा देकर फरार हो गए। इस सूचना के बाद पुलिस में खलबली मच गई। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी करवाई।

Trending Videos

सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों ने मिलकर सर्च अभियान शुरू किया और कई घंटे के प्रयास के बाद एसएमएस अस्पताल से फरार हुए इन कैदियों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें: Sirohi News: 70 लाख की अंग्रेजी शराब के 445 कार्टन जब्त कर एक को गिरफ्तार किया; गांजा तस्करी में 2 और धरे गए

एडिशनल डीसीपी आसाराम ने बताया कि शनिवार दोपहर को चार कैदियों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर गए थे, जहां से कैदी पुलिस गार्ड और डॉक्टर को चकमा देकर फरार हो गए। कई घंटे तक चल सर्च अभियान के बाद पुलिस ने दो बंदियों को जालूपुरा से और दो कैदियों को जयपुर एयरपोर्ट के नजदीक से पकड़ लिया। गिरफ्तार करने के बाद कैदियों को लाल कोठी थाने पर लाया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस अस्पताल प्रशासन और गार्डों की मिलीभगत सामने आ रही है। कैदियों से पूछताछ के बाद उन्हें वापस जयपुर सेंटर जेल भेज दिया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>