Published On: Thu, Nov 21st, 2024

Jaipur News: शिक्षा विभाग ने टीचर्स को दिया बड़ा ‘तोहफा’, गुरुजी खुद ही नहीं परिवार वाले भी रखेंगे याद


जयपुर. राजस्थान में शिक्षा विभाग ने लंबे समय बाद टीचर्स समेत विभिन्न पदों की लंबित चल रही पदोन्नत प्रक्रिया को आखिरकार अमली जामा पहना दिया है. शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद विभाग में टीचर्स समेत 11911 कर्मचारियों को एक साथ पदोन्नती दी गई है. पदोन्नती मिलने के बाद इन्हें पाने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. शिक्षा मंत्री के निर्देश पर विभाग में कई तरह के नवाचार भी किए जा रहे हैं. वहीं अब विभिन्न स्कूलों में सरप्लस चल रहे टीचर्स की भी सूचियां तैयार की जा रही है.

शिक्षा विभाग में डीपीसी पिछले काफी से समय से लंबित चल थी. इसको लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विभाग का कामकाज संभालते ही चिंता जताई थी. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत डीपीसी करने के निर्देश दिए थे. उसके बाद पूरी तैयारी कर बुधवार को इस मामले को लेकर मेगा बैठक आयोजित की गई. उसमें डीपीसी के काम को पूरा कर दिया. शिक्षा विभाग ने आरपीएससी के माध्यम से डीपीसी करवाई है.

Jaipur News: राजस्थान में अब मनपसंद स्कूलों से दूर जाएंगे गुरुजी, शिक्षा विभाग जल्द जारी करेगा सूचियां

इन्हें मिला है पदोन्नती का तोहफा
इसके तहत 88 उपाचार्य, 485 प्रधानाध्यापक, 24 उप जिला शिक्षाधिकारी, 20 पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड -1, 3564 प्राध्यापक (विभिन्न विषय) साल 21-22 और 6966 प्राध्यापक (विभिन्न विषय) साल 22-23 को पदोन्नत कर दिया गया. इसके अतिरिक्त 663 शारीरिक शिक्षक और 93 पुस्तकालय अध्यक्ष भी पदोन्नत किए गए हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा की डीपीसी की प्रक्रिया अभी रुकेगी नहीं. विभाग में शेष रही पदोन्नति की सूचियां भी शीघ्र ही जारी की जाएगी. इसके बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पदोन्नत हुए सभी कार्मिकों का जल्द ही पदस्थापन कर दिया जाएगा. शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि पिछले चार बरसों से पदोन्नतियां लंबित चल रही थी.

Jaipur News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक और बड़ा फैसला, राजस्थान के स्कूली पाठ्यक्रम में होगा बदलाव

अब सरप्लस टीचर्स को भेजा जाएगा खाली पदों पर
दूसरी तरफ शिक्षा विभाग ऐसे सरप्लस टीचर्स की भी सूचियां तैयार कर रहा है जो राजनीतिक या फिर दूसरी अप्रोच के चलते बरसों से अपने मनपसंद स्कूलों में जमे बैठे हैं. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने निर्देश दिए हैं कि ऐसे टीचर्स की सूची तैयार की जाए. इसके साथ ग्रामीण इलाकों की स्कूलों में खाली चल रहे पदों की भी सूची तैयार की जाए. उसके बाद सरप्लस टीचर को उसके मनपंसद वाले स्कूल से हटाकर जिन स्कूलों में टीचर नहीं वहां भेजा जाए. इससे टीचर्स में खलबली मची हुई है.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Education Department, Madan Dilawar

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>