Published On: Fri, Dec 6th, 2024

Jaipur Gold Silver rate jaipur me sone chandi ka bhaw Silver prices rise Slight increase in gold rates



जयपुर. पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी के भावों में लगातार बदलाव का दौर जारी है. कल इनके भाव स्थिर रहने के बाद आज सोने और चांदी के भाव में बढ़ोतरी आई है. अगर आप आज सोना और चांदी के गहने की खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार का लेटेस्ट रेट जरूर जान लें. जयपुर सर्राफा बाजार के अनुसार आज 6 दिसम्बर को सोना और चांदी के भावों में बदलाव आया है.

सोना और चांदी के बढ़े भाव

जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी के भाव बढ़े हैं. शुद्ध सोने के भावों में जहां 100 रुपए की बढ़ोतरी आई है, वहीं चांदी के भाव में भी 900 रूपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. आज सोने का का भाव 78,700 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 100 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब इसके भाव 73,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए हैं, वहीं चांदी के भावों में लगातार 3 दिन से बढ़ोतरी जारी है.  वहीं चांदी का भाव 900 रूपए की बढ़ोतरी होने का बाद आज इसका रेट 93,800 प्रति किलो हो गया है.

सस्ते गहनों की अधिक मांग 

ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वेडिंग सीजन में अभी हल्के वजन के गहने अधिक बिक रहे हैं. बाजारों में अभी 18 और 14 कैरेट के सोने के आभूषणों की मांग अधिक है. ज्वेलर्स सोनी ने बताया कि बढ़ते भाव के कारण अभी तक ग्राहक हल्के वजन वाले गहनों को अधिक खरीद रहे हैं. वे डिजाइनिंग गहनों को न खरीदकर केवल सस्ते गहने अधिक पसंद कर रहे हैं. बाजार में गहनों की मांग कम होने की वजह से कीमती धातु के मूल्य में भारी गिरावट आ रही है.

नए साल में आ सकती है कमी 

निवेशकों के अनुसार वैश्विक अनिश्चितता की स्थिति जनवरी में कंट्रोल हो जाएगी. ऐसे में व्यापारियों और निवेश का मानना है कि ऐसी स्थिति बनी रही है तो नए साल में सोना और चांदी के भावों में फिर से कमी आ सकती है. जिससे व्यापारियों के साथ-साथ आम लोगों को भी राहत मिलेगी.

Tags: Gold Price Today, Jaipur news, Local18, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>