Jain saint died in a road accident in Pali | पाली में सड़क हादसे में जैन संत की मौत: तेज रफ्तार से आ रहे भारी वाहन ने मारी टक्कर, हॉस्पिटल में जुटे जैन समाज के लोग – Pali (Marwar) News

जैन संत आचार्य पुंडरिक रत्न सुरीश्वर जिनकी बुधवार सुबह जाडन के निकट सड़क हादसे में देहांत हो गया।
पाली में बुधवार सुबह तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने पैदल विहार कर रहे जैन संत को टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिल
.
पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास ने बताया कि हादसा बुधवार सुबह हाइवे पर जाडन के निकट हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने पैदल विहार कर रहे 70 साल के जैन संत आचार्य पुंडरिक रत्न सुरीश्वर को टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में जैन संत के सिर में गंभीर चोट लगी। उपचार के लिए उन्हें तुरंत एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। डॉक्टरों के लाख प्रयास के बाद भी वे जैन संत की जान नहीं बचा सके। हादसे की खबर मिलने पर पार्षद नरेश मेहता, मूलचंद सखलेचा, रमेश पारख, सज्जन सालेचा, गौतम चंद मेहता, रमेश सांड, महेंद्र भंसाली सहित बड़ी संख्या में जैन समाजबंधु पहुंचे। हादसे की जानकारी मिलने पर बांगड़ हॉस्पिटल में सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी, कोतवाल अनिल विश्नोई, बांगड़ हॉस्पिटल अधीक्षक एचएम चौधरी पहुंचे। बाद में जैन समाजबंधु बॉडी समुंदर विहार ले गए। हादसे की सूचना पर जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसपी चुनाराम जाट भी समुंदर विहार पहुंचे और हादसे की जानकारी लेकर दुख व्यक्त किया। जैन संत बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जाडन के निकट स्थित MITS कॉलेज से साथी जैन संतों के साथ विहार पर रवाना हुए थे। करीब 10 किलोमीटर चलने के बाद उन्हें जाडन टोल नांके पास स्थित विराट धाम पहुंचना। 1 जून मानपुरा भाकरी स्थित धार्मिक प्रोग्राम में हिस्सा लेना था।
पूर्व विधायक बोले – जैन समाज को बड़ी क्षति इस हादसे को लेकर पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख ने कहा कि हादसे में जैन संत के देवलोक गमन होना पूरे जैन समाज के लिए एक बड़ी क्षति है। हादसे से पूरा जैन समाज शोक में डूबा है।