Jagdeep Dhankhar Jaipur Visit; RSS Laghu Udyog Bharati | Bhajan Lal Sharma | उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे जयपुर: लघु उद्योग भारती के कौशल विकास केंद्र किया लोकर्पण, CM भजनलाल भी रहेंगे मौजूद – Jaipur News
कौशल विकास केंद्र का लोकार्पण करते उपराष्ट्रपति धनखड़।
जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती द्वारा सोहन सिंह स्मृति कौशल विकास केंद्र बनाया गया है। इसका लोकार्पण करने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जयपुर पहुंचे। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह कार्यवाहक डॉक्टर कृष्ण गोपाल, मुख
.
लोकार्पण समारोह के बाद उपराष्ट्रपति ने परिसर में पौधारोपण भी किया।
सीतापुरा में बनाया गया है कौशल केंद्र
लघु उद्योग भारती द्वारा सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में सवा लाख स्क्वायर फीट क्षेत्र में बहुमंजिला कौशल केंद्र का निर्माण किया गया है। जहां प्रदेश के युवाओं को अकाउंट्स, फैशन, हैंडीक्राफ्ट, इलेक्ट्रिशियन, डिजिटल स्केल के साथ ही स्टार्टअप को विकसित करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इससे पहले मंगलवार को लोकार्पण से पूर्व कौशल विकाश केंद्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी द्वारा पूजा अर्चना कर हवन किया गया। जिसमें लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़, जोधपुर प्रांत संयुक्त महासचिव सुरेश विश्नोई, नवरतन नारानिया और सुनीता शर्मा ने हवन में आहुति दी।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री प्रकाश चंद्र ने कहा कि ये कौशल केंद्र प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है। जिसके लोकार्पण कार्यक्रम में प्रदेशभर से बड़ी संख्या में उद्यमी शामिल होंगे।