Published On: Fri, Dec 6th, 2024

IPS Story: लॉ की डिग्री, स्टील प्लांट की नौकरी छोड़ बने IPS, अब हो गए सस्पेंड, जानें क्या है पूरा मामला



IPS Story: आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा को पास करना होता है. इसके साथ ही इस परीक्षा में अच्छी रैंक भी होनी चाहिए, तभी इस पद पर विराजमान हो सकते हैं. इसके बाद वह अपने कामों की वजह से चर्चा में बने रहे हैं. ऐसे ही आंध्र प्रदेश कैडर के एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. इनका नाम एन संजय (IPS N.Sanjay) है.

सस्पेंशन से पहले एन संजय आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवाओं के महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे. सरकारी आदेश के अनुसार, सतर्कता और प्रवर्तन विभाग की जांच में पाया गया कि उन्होंने लैपटॉप और आईपैड खरीदने में अनियमितता की और जल्दबाजी में भुगतान कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया.

स्टील प्लांट से IPS तक का सफर
विशाखापत्तनम के वाईजैग के एक तेलुगु ईसाई परिवार में जन्मे सीनियर IPS एन संजय (IPS N.Sanjay) एक पैसेनेट सिंगर और स्पोर्ट्समैन थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जीवन में कुछ बेहतरीन करने की चाहत में उन्हें वाईजैग स्टील प्लांट में एक साधारण मैकेनिकल सुपरवाइजर से प्रतिष्ठित आईपीएस पद तक पहुंचाया दिया. स्टील प्लांट में उन्होंने लगभग 8 वर्षों तक काम किया. उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय, वाल्टेयर से लॉ का कोर्स भी किया. वह अपने पिता की प्रेरणा से सिविल सेवाओं की तैयारी की.

1996 बैच के हैं IPS ऑफिसर
एन संजय (IPS N.Sanjay) 1996 बैच के IPS Officer हैं. उन्होंने अविभाजित आंध्र प्रदेश के वारंगल, नलगोंडा, कुरनूल, अनंतपुर, निजामाबाद और हैदराबाद जिलों में कई महत्वपूर्ण पद पर रहे हैं. इससे पहले वे आंध्र प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. पिछले साल वाईएसआर कांग्रेस सरकार के दौरान वे सीआईडी प्रमुख के रूप में कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने ‘स्किल डेवलपमेंट केस’ में जांच का नेतृत्व किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को गिरफ्तार किया गया था.

एन संजय पर लगे गंभीर आरोपों के बाद उनके सस्पेंशन ने प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है. यह मामला सरकारी धन की पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल खड़ा करता है.

ये भी पढ़ें…
NTPC में बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने का अवसर, आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि, बढ़िया होगी सैलरी
1.65 करोड़ का चाहिए सैलरी पैकेज, तो यहां से करें पढ़ाई, टॉप कंपनियों में मिलती है नौकरी

Tags: IPS Officer, UPSC

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>