Published On: Mon, Nov 25th, 2024

IPS Story: इंजीनियरिंग से लेकर ‘डॉक्‍टर’ तक, नए DGP के पास हैं इतनी डिग्रियां, जानकर हो जाएंगे हैरान


New DGP of Uttarakhand, IPS Deepam Seth: हम बात कर रहे हैं आईपीएस दीपम सेठ की. दीपम सेठ को उत्तराखंड का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया गया है. अब वह उत्तराखंड पुलिस के मुखिया के रूप में कमान संभालेंगे. उन्हें उत्तराखंड का 13वां पुलिस महानिदेशक बनाया गया है.  आइए आपको बताते हैं दीपम सेठ से जुड़ी कुछ खास बातें.

यूपी के रहने वाले हैं दीपम सेठ
आईपीएस दीपम सेठ भले उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी बने हों, लेकिन वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. वह यूपी के शाहजहांपुर के निवासी हैं. दीपम ने शुरुआती पढ़ाई-लिखाई के बाद बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. लिंक्डइन प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने वर्ष 1986-1990 के दौरान अपनी बीई की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से वर्ष 1995-1997 में उन्होंने पुलिस मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री की. इंजीनियरिंग के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा दी और वर्ष 1994 में उनका चयन आईपीएस के लिए हो गया.

कहां-कहां की नौकरी
जब दीपम सेठ का चयन यूपीएससी में हुआ, तब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड एक ही राज्य हुआ करते थे. उस दौरान दीपम सेठ गाजियाबाद और नोएडा के एएसपी रहे. इसके अलावा, वह आगरा के एसपी सिटी भी रहे. जब वर्ष 2000 में उत्तराखंड नया राज्य बना, तो उनका कैडर उत्तराखंड कर दिया गया. तब से वह उत्तराखंड पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. वह एसएसपी नैनीताल, अपर सचिव गृह, आईजी पीएसी, आईजी लॉ एंड ऑर्डर समेत कई अहम पदों पर रहे. वर्ष 2019 में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए. इस दौरान वह आईटीबीपी में आईजी के पद पर भी रहे. वर्तमान में वह SSB के एडीजी (ADG) के पद पर कार्यरत थे. अब जब उत्तराखंड में डीजीपी की तलाश थी, तो वह प्रदेश के सबसे सीनियर अफसर थे. ऐसे में उन्हें वापस डीजीपी बनाकर उत्तराखंड भेजा गया.

2017 से 2022 के बीच की पीएचडी
दीपम सेठ का पढ़ाई-लिखाई के प्रति लगाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की नौकरी में रहते हुए भी उन्होंने पढ़ाई जारी रखी. लिंक्डइन पर दी गई जानकारी के अनुसार, उन्होंने 2017 से 2022 के बीच इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की से मैनेजमेंट में पीएचडी भी किया है.

Tags: DGP Office, IPS Officer, UPSC, Upsc exam, Upsc topper

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>