Published On: Tue, Nov 26th, 2024

IPL Team Analysis: नीलामी के बाद कौन-कितना मजबूत? 20 ग्राफिक्स में सभी 10 टीमों की प्लेइंग-11 और फुल स्क्वॉड


IPL 2025 Team Analysis, Strength weakness of  All Teams, Playing-11 and full squad of all 10 teams in graphics

1 of 14

आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI

आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में चल रही मेगा नीलामी सोमवार की रात समाप्त हो गई। यह नीलामी दो दिनों तक चली जिसमें सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपनी टीमें बनाईं। भारतीय विकेटकीपकर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा। पंत के अलावा श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल 18-18 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स की टीम में गए।

 




IPL 2025 Team Analysis, Strength weakness of  All Teams, Playing-11 and full squad of all 10 teams in graphics

2 of 14

आईपीएल 2025 नीलामी
– फोटो : IPL/BCCI

कुल 182 खिलाड़ियों पर लगी बोली

दो दिन तक चली मेगा नीलामी में कुल 577 खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से 182 खिलाड़ी बिके, जबकि 395 खिलाड़ियों के लिए किसी ने बोली नहीं लगाई। 182 में से 62 विदेशी खिलाड़ी रहे। वहीं, 10 टीमों ने मिलाकर कुल आठ राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल किए। सभी 10 फ्रेंचाइजी ने मिलाकर इस नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। पहले दिन जहां बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स का दबदबा दिखा, वहीं दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा। 


IPL 2025 Team Analysis, Strength weakness of  All Teams, Playing-11 and full squad of all 10 teams in graphics

3 of 14

आईपीएल 2025 नीलामी
– फोटो : IPL/BCCI

वैभव ने चौंकाया, 25+ करोड़ का आंकड़ा पार हुआ

इस बार नीलामी में 13 साल वैभव सूर्यवंशी भी उतरे थे जिनका आधार मूल्य 30 लाख रुपये था। वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने नीलामी में 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। इस नीलामी में पहली बार 25+ करोड़ का आंकड़ा पार हुआ। पिछले साल मिनी नीलामी में कमिंस और स्टार्क, दो खिलाड़ियों ने पहली बार 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, वहीं इस साल पंत और श्रेयस ने 25 करोड़ का आंकड़ा पार हुआ।


IPL 2025 Team Analysis, Strength weakness of  All Teams, Playing-11 and full squad of all 10 teams in graphics

4 of 14

दूसरे दिन मेगा नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी
– फोटो : IPL

इन्हें नहीं मिला कोई खरीदार

दूसरे दिन भी कई खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिले जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, जेम्स एंडरसन, पृथ्वी शॉ और केन विलियम्सन शामिल हैं। शुरुआत में देवदत्त पडिक्कल और अजिंक्य रहाणे जैसे भारतीय खिलाड़ियों को भी किसी ने नहीं खरीदा था, लेकिन बाद में आरसीबी ने पडिक्कल और केकेआर ने रहाणे को अपनी टीम में शामिल किया। वहीं, दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस ने उनके आधार मूल्य 30 लाख रुपये में आखिर में खरीदा।  

आइए देखते हैं कि नीलामी के बाद कौन सी टीम सबसे मजबूत है और किसका दांव हल्का पड़ता दिख रहा है…


IPL 2025 Team Analysis, Strength weakness of  All Teams, Playing-11 and full squad of all 10 teams in graphics

5 of 14

आईपीएल 2025
– फोटो : IPL/BCCI

मुंबई इंडियंस

खिलाड़ियों की संख्या: 23/25 (8 विदेशी)

मुंबई इंडियंस का भारतीय खिलाड़ियों का दल मजबूत है, लेकिन उन्होंने कई अपरिपक्व विदेशी खिलाड़ी चुने। ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर के अलावा अन्य छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो या तो चोट से ग्रसित रहे हैं या फिर वे आईपीएल में नियमित तौर पर खेलने वाले खिलाड़ी नहीं रहे हैं। इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स और तेज गेंदबाज रीस टॉपले, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लिजाड विलियम्स और अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजानफर लीग में काफी अनुभवहीन हैं, जबकि न्यूजीलैंड के बेवन-जॉन जैकब्स और दक्षिण अफ्रीका के रेयान रिकेल्टन पहली बार आईपीएल खेलेंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स

खिलाड़ियों की संख्या 25/25 (7 विदेशी)


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>