Published On: Thu, May 9th, 2024

IPL 2024 का गणित: RCB ने लगाई 3 स्थान की छलांग, कोहली बने टॉप स्कोरर; आज टॉप-3 में आ सकती है CSK


स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में लीग स्टेज के 52 मैच खत्म हो चुके हैं। शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 विकेट से हराया। इस नतीजे से बेंगलुरु ने 3 स्थान की छलांग लगाई और टीम 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई। दूसरी ओर गुजरात 9वें नंबर पर पहुंच गई।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

RCB की उम्मीदें जिंदा, गुजरात के हालात कमजोर
शनिवार को गुजरात टाइटंस 19.3 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।

  • बेंगलुरु के अब 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हो गए। टीम 10वें से 7वें नंबर पर पहुंच गई, उनका रन रेट पंजाब और गुजरात से बेहतर हो गया।
  • गुजरात के भी 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 ही पॉइंट्स हैं लेकिन टीम का रन रेट पॉइंट्स टेबल में सबसे खराब है। इसलिए गुजरात टाइटंस 9वें नंबर पर पहुंची।

आज टॉप-5 में आ सकती है पंजाब किंग्स
IPL के 17वें सीजन में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दोपहर 3:30 बजे से मैच खेला जाएगा। पंजाब के 11 मैचों में 4 जीत और 7 हार से 8 पॉइंट्स हैं। आज चेन्नई को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर पहुंच जाएगी। बड़े अंतर से जीतने पर टीम टॉप-5 में भी पहुंच सकती है। हारने पर टीम 8वें नंबर पर ही रहेगी, यहां से क्वालिफाई करने के लिए उन्हें आखिरी सभी मैच जीतने के साथ दूसरे नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।

चेन्नई के पास टॉप-3 में आने का मौका
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 10 मैचों में 5 जीत और 5 हार से 10 पॉइंट्स लेकर 5वें नंबर पर है। पंजाब को हराकर टीम 12 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। हारने पर टीम की प्लेऑफ राह मुश्किल होगी और उन्हें आखिरी बचे हुए तीनों मैच जीतने ही होंगे।

कोलकाता पहुंच सकती है टॉप पर
रविवार को दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच लखनऊ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। कोलकाता के 10 मैचों में 7 जीत और 3 हार से 14 पॉइंट्स हैं। टीम लखनऊ को हराकर 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हारने पर भी टीम दूसरे नंबर पर ही रहेगी।

लखनऊ हारी तो चौथे पर पहुंचेगी
लखनऊ सुपरजायंट्स के 10 मैचों में 6 जीत और 4 हार से 12 पॉइंट्स हैं और टीम तीसरे नंबर पर है। आज कोलकाता को हराकर लखनऊ 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लेगी। दूसरे नंबर पर पहुंचने के लिए उन्हें कम से कम 100 रन के अंतर से मैच जीतना होगा। वहीं 10 रन से भी हारने पर टीम चौथे नंबर पर खिसक जाएगी।

बुमराह के पास है पर्पल कैप
MI के जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट के टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं। उनके नाम 11 मैचों में 17 विकेट हैं। उनके बाद SRH के नटराजन ने 15 विकेट लिए हैं।

कोहली ने हासिल की ऑरेंज कैप
RCB के विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ 42 रन बनाए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर बन गए। कोहली के अब 11 मैचों में 542 रन हो गए। आज CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड 34 रन बनाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।

बाउंड्री मास्टर्स में टॉप पर हैं ऋतुराज
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके ऋतुराज गायकवाड ने ही लगाए हैं, उनके नाम 10 मैचों में 53 चौके हैं। विराट कोहली 48 चौकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंचे।

सिक्सर किंग हैं क्लासन
टूर्नामेंट के टॉप-5 सिक्स हिटर में SRH के हेनरिक क्लासन पहले और अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। क्लासन के 31 और अभिषेक के 28 सिक्स हैं। आज CSK के शिवम दुबे 6 छक्के लगाकर पहले नंबर पर पहुंच सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>