Published On: Thu, Dec 19th, 2024

Investors Summit: आईफोन भी तैयार होगा बिहार में!; पिछले साल से दोगुना निवेशक बिहार सरकार के साथ करेंगे MOU


Bihar News : Global investros summit patna iphone adani group cement company mou with bihar government

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इस बार पिछले साल की तुलना में दोगुना एमओयू होगा साइन।
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार


कुछ साल पहले कहा जाता था कि आईफोन और वह भी बिहार में! अब समय आ रहा है, जब आईफोन ही बिहार में तैयार होकर देशभर में बिकने के लिए जाएगा। जी हां, कुछ इसी तरह की तैयारी है। आईफोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन ने बिहार में निवेश की दिलचस्पी जताई है। राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने चुनावी साल 2025 के पहले बड़ी योजना के साथ पटना में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 के बहाने देश-दुनिया के निवेशकों को न केवल बुलाया है, बल्कि पूरी तैयारी पहले से कर रखी है। यह तैयारी बता रही है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुना संख्या में निवेशक बिहार सरकार के साथ समझौता करार (MOU) करेंगे। उनमें सीमेंट कंपनियों के साथ अडाणी समूह के प्लांट और आईफोन निर्माता कंपनी तक का नाम हो सकता है। समिट के दूसरे दिन शुक्रवार को करार करने वाली कंपनियां औपचारिक तौर पर सामने आएंगी।

Trending Videos

हल्दीराम को देखकर उत्साहित हैं निवेशक

बिहार में उद्योग और इसके सहारे रोजगार की संभावना तैयार करने के लिए बिहार सरकार पूरी ताकत झोंक रही है। पिछले उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के बाद अब मौजूदा विभागीय मंत्री नीतीश मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री की योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है। बिहार में हल्दीराम अपना फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा रही है। इसके लिए बिहार सरकार जमीन भी दे चुकी है। इस प्रोजेक्ट की गति को देखते हुए गुरुवार से शुरू बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में आए निवेशकों में उत्साह दिख रहा है। इस बार 815 बड़े निवेशक पहुंचे हैं और उम्मीद है कि शुक्रवार को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट पटना के अंतिम दिन करीब 350 कंपनियां बिहार सरकार के साथ MOU साइन करेंगी। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना है। इससे करीब एक लाख करोड़ का निवेश बिहार आ सकता है। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>