Published On: Mon, Dec 9th, 2024

Interview: Amar Ujala’s Special Conversation With Tata Power Md Praveer Sinha At The Global Investment Summit – Amar Ujala Hindi News Live – Interview:टाटा पॉवर के Md प्रवीर बोले


राजस्थान में सोमवार को ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट शुरू हो गई। देश के तमाम बड़े उद्योग घराने राजस्थान में निवेश प्रोजेक्ट्स का ब्लू प्रिंट लेकर इस समिट में पहुंचे हैं। टाटा पॉवर भी इस समिट में 1.2 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव लाई है। कंपनी के एमडी तथा सीईओ प्रवीर सिन्हा ने इस मौके पर अमर उजाला से खास बातचीत की। पेश हैं इस बातचीत के अंश…

Trending Videos

सवाल: राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट में टाटा पॉवर ने 1 लाख 2 हजार करोड़ के एमओयू किए हैं। इनकी टाइम लाइन क्या होगी और किस-किस सेक्टर में निवेश होगा?

जवाब: ये तीन भागों में बंटे हैं। एक तो राजस्थान में हमारा इनवेस्टमेंट, हम एक रिन्यूएबल, जिसमें मुख्य रूप से सोलर में लगाएंगे, ये बड़े प्रोजेक्ट होते हैं। ये हमारा करीब 10 गीगा वाट का प्रोजेक्ट लगाने का प्रयास है अगले पांच वर्षों में। इसके लिए हम डिस्ट्रीब्यूटेड जनरेशन करेंगे। छोटी-छोटी जगहों पर जहां 33 केवी और 11 केवी के ग्रिड हैं। राजस्थान सरकार की तरफ से एक योजना आ रही है, जिसमें आप डिस्ट्रीब्यूटेड जनरेशन भी कर सकते हैं। इसके अलावा जो 33 केवी का, 11 केवी का, 400 वॉल्ट का उसका मेंटेन कर सकते हैं, ऑपरेट कर सकते हैं और उसकी बिलिंग भी कर सकते हैं। यह स्कीम राज्य सरकार की ओर से आने वाली है, उसमें हम लोग भागीदारी करेंगे। इसके अलावा हमारा रूफ टॉप सोलर…जो पीएम सूर्य घर योजना है उसमें भी हम काफी जोर-शोर से पार्टिसिपेट करेंगे। हमारा टारगेट है कि राजस्थान में 10 लाख घरों को अगले पांच सालों में रूफ टॉप सोलर से जोड़ेंगे।

सवाल: आप जो निवेश की योजना बना रहे हैं उसके लिए आपने कौन-कौन से क्षेत्र चिन्हित किए हैं?

जवाब: बड़े वाले जो प्रोजेक्ट हैं, उसके लिए तो जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर की तरफ ही आएंगे, क्योंकि उसी तरफ इनती जगह है। वहीं, रूप टॉप सोलर तो हम पूरे स्टेट में लगाएंगे। डिस्ट्रीब्यूटेड का भी हम देख रहे हैं कि अजमेर और जोधपुर विद्युत कंपनी है, वहां के एरियाज में यह निर्भर करता है कि राज्य सरकार कहां-कहां ये स्कीम लेकर आती है।

सवाल: राइजिंग राजस्थान में सरकार कह रही है कि निवेश फ्रेंडली नीतियां लेकर आ रहे हैं। आपको यहां की पॉलीसीज कितनी इनवेस्टर फ्रेंडली लगीं?

जवाब: बहुत इनेवस्टर फ्रेंडली हैं इसलिए तो यहां निवेश कर रहे हैं और इसी लिए तो आज हम यहां आए भी हैं और जोर-जोर से पार्टिसिपेट कर रहे हैं। हमारी स्टॉल भी यहां पर लगी है। हमने देखा की राजस्थान में सरकार बहुत सपोर्टिव है। विशेष रूप से नई सरकार हमें बहुत प्रोत्साहित कर रही है कि जितने प्रोग्राम्स हैं उन्हें आप जल्द से जल्द लागू करें। तो मुझे उम्मीद है कि ये जो प्रोजेक्ट्स हमने आपको बताए हैं वे अगले 4-5 सालों में लागू हो जाएंगे। अगले एक साल से ही आपको रिजल्ट दिखना शुरू होंगे।

सवाल: टाटा राजस्थान के लिए लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट पार्टनर रहा है। आपका यहां पूर्व का अनुभव कैसा रहा?

जवाब: अच्छा था। इसलिए हम यहां पर अपना रिलेशनशिप जारी रखे हुए हैं। राजस्थान में सरकार के अलावा यहां के लोग भी काफी सपोर्ट करते हैं। इसके साथ हमें यहां काम करने के लिए लोग अच्छे मिलते हैं। यहां के लोग काफी अनुशासित हैं और अच्छे से काम करते हैं। तो आप कहीं भी लंबी अवधि के लिए निवेश करते हैं तो यह बहुत जरूरी होता है किस तरह से लोकल सपोर्ट मिलता है।

सवाल: किसी भी स्टेट का इनवेस्टमेंट में सबसे बड़ा इंटरेस्ट यह होता है कि निवेशक वहां कितना रोजगार पैदा कर सकता है। आपका क्या टारगेट है?

जवाब: रोजगार उपलब्ध करवाने का हमारा काफी बड़ा टारगेट है। हम दो तरह से रोजगार उपलब्ध करवाते हैं। तो निर्माण की अवधि के दौरान, जब आप प्रोजेक्ट लगा रहे हों तो बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलता है। चाहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट हो या कोई सामान सप्लाई करने से जुड़ा हो। इसके साथ-साथ जब प्रोजेक्ट ऑपरेशनल होता है तब भी हमें लोगों की जरूरत होती है। इसके अलावा हम इस बात में भी लगे रहते हैं कि कैसे हम लोकल लोगों को ट्रेन करें।

सवाल: राजस्थान आज से जो निवेश समिट शुरू हुई है वह आपको कैसी लगी?

जवाब: राजस्थान में निवेश समिट के अरेंजमेंट्स बहुत अच्छे रहे हैं। जिस तरह से यहां गेस्ट को वेलकम करते हैं, वैसा कहीं भी देखने को नहीं मिलता है। यहां तो कहा ही जाता है…पधारो म्हारे देस।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>