Published On: Fri, Sep 6th, 2024

International Kullu Dussehra Under 18 And Over 60 Years Of Age Will Not Be Allowed Entry In Rath Maidan – Amar Ujala Hindi News Live


International Kullu Dussehra under 18 and over 60 years of age will not be allowed entry in Rath Maidan

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (फाइल फोटो)।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में सुरक्षा के लिए शुक्रवार को देव समाज की पुलिस के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू संजीव चौहान ने की। उन्होंने कहा कि 12 अक्तूबर को दशहरा में पहुंचने वाले देवी-देवता 12 को ही रघुनाथ मंदिर में देव मिलन करें। उन्होंने कुल्लू दशहरा के दौरान भगवान रघुनाथ के साथ सुल्तानपुर में मिलने के लिए पहुंचने वाले देवी-देवताओं के कारदारों से सहयोग की अपील की।

Trending Videos

रथ मैदान में रथयात्रा में जुटने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देव समाज कुल्लू को आगे आने की बात कही। इस दौरान 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को रथ मैदान में न आने की बात कही। एएसपी ने जिला कारदार संघ कुल्लू के प्रतिनिधियों से कारकूनों को जागरूक करने की अपील की।

कारदार संघ ने सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू से दशहरा के मैदान में विभिन्न देवी-देवताओं के शिविरों में नाइट विजन सीसीटीवी कैमरे लगवाने का सुझाव रखा। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान रघुनाथ के मंदिर सुल्तानुपर (रघुनाथपुर) में रथ यात्रा से पूर्व एक साथ किसी तरह की भीड़ न हो। ऐसे में जो देवी-देवता एक दिन पूर्व ढालपुर मैदान अपने अस्थायी शिविर में पहुंचते हैं, उनके कारदार यह सुनिश्चित करें कि उसी दिन अपने-अपने देवी-देवताओं को भगवान रघुनाथ के मंदिर सुल्तानपुर ले जाना सुनिश्चित करें। इस दौरान जिला कारदार संघ कुल्लू के अध्यक्ष दोत राम ठाकुर, भगवान रघुनाथ के कारदार दानवेंद्र सिंह, जिला महासचिव टीसी महंत, जोगिंद्र आचार्य, हंसराज शर्मा, तारा चंद, लाल चंद, राजकुमार महंत, हीरा लाल, डोला राम, सत्यदेव नेगी, संगत राम और तेज सिंह मौजूद रहे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>