{“_id”:”670cb62a33917024870dc5ed”,”slug”:”international-kullu-dussehra-shringa-rishi-and-balu-nag-remained-under-house-arrest-this-time-too-know-what-2024-10-14″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: शृंगा ऋषि और बालू नाग इस बार भी रहे नजरबंद, जानें क्या है पूरा मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 14 Oct 2024 11:43 AM IST
300 देवी-देवताओं ने ढालपुर में डेरा डाल दिया है। इस बीच भगवान रघुनाथ के जयकारों से घाटी गूंज उठी। ढालपुर रथ मैदान में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए।
अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
भगवान रघुनाथ की भव्य रथयात्रा के साथ रविवार को देव महाकुंभ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का शुभारंभ हुआ। पहले दिन ढालपुर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। 300 देवी-देवताओं ने ढालपुर में डेरा डाल दिया है। इस बीच भगवान रघुनाथ के जयकारों से घाटी गूंज उठी। ढालपुर रथ मैदान में भगवान रघुनाथ की रथ यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। भगवान रघुनाथ देवालय रघुनाथपुर से दोपहर 2:30 बजे पालकी में सवार होकर रथ मैदान के लिए रवाना हुए।
Trending Videos
लोगों ने रास्ते में फूलों से स्वागत किया। 4:06 बजे रघुनाथ ढालपुर रथ मैदान पहुंचे। यहां उनकी विधिवत पूजा अर्चना हुई। मुख्यातिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने धर्मपत्नी के साथ रथ के पास पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया। इसके बाद 4:50 बजे ढालपुर मैदान के बायीं ओर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में विराजमान माता भेखली का इशारा मिलते ही जय श्रीराम और हर हर महादेव के उद्घोष के साथ रथयात्रा शुरू हुई। लोगों और देवलुओं के अलावा देश-विदेश से आए पर्यटकों ने रस्सा पकड़कर रथ को खींचा। भगवान शाम 5:05 बजे रथ मैदान ढालपुर में अपने अस्थायी शिविर में पहुंचे।