Innovation in Dausa District Hospital | दौसा जिला अस्पताल में नवाचार: मरीजों को अब व्हाट्सएप पर मिलेगी जांच रिपोर्ट, 2 बजे तक नहीं करना पड़ेगा इंतजार – Dausa News

प्रदेश के बड़े अस्पतालों की तर्ज पर अब दौसा जिला अस्पताल में भी मरीजों को जांच रिपोर्ट व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन मिलेगी। इससे मरीजों को इलाज में देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवराम मीणा ने बताया कि तकनीकी टीम के द्वारा आईए
.
जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को जांच के लिए सैंपल देने के बाद रिपोर्ट के लिए दोपहर 2 तक इंतजार करना पड़ता है। इस दौरान अस्पताल का ओपीडी टाइम खत्म हो जाने से डॉक्टर भी अस्पताल से चले जाते हैं, ऐसे में मरीज को दवा लिखवाने के लिए दूसरे दिन फिर से अस्पताल आना पड़ता है। जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं जांच रिपोर्ट लेने के लिए लगने वाली लंबी लाइन से भी मरीजों को छुटकारा मिलेगा।