Published On: Sat, Jun 1st, 2024

INLO नेता नफे सिंह की हत्या में CBI को क्या मिला, पंचकूला कोर्ट में दायर की चार्जशीट, 2 शूटर सहित 3 गिरफ्तार


बहादुरगढ. इंडियन नेशनल लोक दल (Indian National Lok Dal) हरियाणा इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार तीन आरोपियों के खिलाफ पंचकूला सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दी है. हत्या के आरोपी दो मुख्य शूटर्स अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.

नफे सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा पुलिस ने दो शूटर सौरभ और आशीष को गोवा से गिरफ्तार किया था. शूटर्स को गाड़ी मुहैया कराने वाले आरोपी धर्मेंद्र को भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्ययाकांड में अब तक दो शूटर समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, दो शूटर अतुल और नकुल अब भी फरार हैं.

राठी हत्याकांड की जिम्मेदारी विदेश में बैठे बदमाश कपिल सांगवान उर्फ नन्दू ने ली थी. दिल्ली में गिरफ्तार एक और बदमाश योगेश के भी नफ़े सिंह हत्याकांड से तार जुड़ रहे हैं. हाईकोर्ट ने नफे सिंह राठी के परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं. राठी के परिवार की सुरक्षा में ऑटोमेटिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. पीड़ित परिवार की सुरक्षा में पुलिस के 25 जवान तैनात रहेंगे. इसके अलावा पुलिस अगर सुरक्षा में फेरबदल करती है तो नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी को तीन सप्ताह पहले इसकी जानकारी देनी होगा.

जितेंद्र की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने 28 मई को यह आदेश दिया था. बता दें, इस साल 25 फरवरी को नफे सिंह राठी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. घटना के वक्त वह एसयूवी में बैठकर कहीं जा रहे थे. रास्ते में बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था.

FIRST PUBLISHED : June 1, 2024, 20:58 IST

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>