Published On: Sun, Jul 21st, 2024

INDW vs UAEW Live Score: यूएई को पछाड़कर एशिया कप के सेमीफाइनल की राह आसान करना चाहेगी टीम इंडिया


India vs UAE Live Cricket Score: वुमेंस एशिया कप टी20 2024 के ग्रुप स्टेज का पांचवां मैच आज दांबुला में खेला जाएगा। ग्रुप ए में इंडिया और यूएई की भिड़ंत होनी है। इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंंचने की राह को आसान करेगी, जबकि यूएई अगर मुकाबला हार जाती है तो फिर उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ते लगभग बंद हो जाएंगे। यूएई ने अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें नेपाल से हार मिली है। वहीं, टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हारकर धमाकेदार शुरुआत टूर्नामेंट में की है। अगर भारतीय टीम आज युनाइटेड स्टेट्स ऑफ एमिरेट्स को हारने में सफल हो जाती है तो फिर सेमीफाइनल में टीम की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। ये मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। मैच में टॉस डेढ़ बजे फेंका जाएगा। 

Sun, 21 Jul 2024 10:59 AM

INDW vs UAEW Live Score: टीमें इस प्रकार हैं

भारत महिला टीम: शफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह, उमा छेत्री, एस साजना, अरुंधति रेड्डी और आशा शोभना 

यूएई महिला टीम: ईशा रोहित ओझा (कप्तान), तीर्था सतीश (डब्ल्यू), रिनिथा राजिथ, समायरा धरणीधरका, कविशा एगोडागे, खुशी शर्मा, हीना होतचंदानी, वैष्णव महेश, रितिका राजिथ, लावण्या केनी, इंदुजा नंदकुमार, महक ठाकुर, एमिली थॉमस, रिशिता राजिथ, सुरक्षा कोटे

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>