Indore: फर्जी पासपोर्ट से बिहार का आदमी पहुंच गया शारजाह, एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने पकड़ा, फिर लिया ये एक्शन
आरोपी मोहम्मद कलाम
– फोटो : amar ujala
विस्तार
दिल्ली एयरपोर्ट से फर्जी पासपोर्ट के सहारे शारजाह पहुंचे बिहार निवासी मोहम्मद कलाम राइम की चालाकी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। शारजाह एयरपोर्ट पर अधिकारियों को उसके दस्तावेजों में गड़बड़ी नजर आई, जिसके बाद उसे इंदौर लौटने वाली फ्लाइट में बैठा दिया गया। जैसे ही वह इंदौर एयरपोर्ट पर उतरा, पुलिस और अधिकारियों ने उसे घेर लिया।
पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद कलाम नौकरी के लिए शारजाह जा रहा था, लेकिन उसने फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए एक एजेंट की मदद ली थी। उसने अपनी जन्मतिथि में बदलाव करवा लिया था, लेकिन उसकी योजना की पोल तब खुली जब अधिकारियों ने उससे मोबाइल पर पुराना पासपोर्ट दिखाने को कहा। इस पासपोर्ट पर उसकी पत्नी और मां के नाम अलग थे, जिससे संदेह बढ़ गया।
शारजाह एयरपोर्ट प्रबंधन ने इंदौर एयरपोर्ट को पहले ही सूचना दे दी थी। फ्लाइट के लैंड करते ही अफसरों ने उसे हिरासत में ले लिया। अब पुलिस और सेंट्रल एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। पुलिस ने 318 बीएनसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और यह पता लगाया जा रहा है कि उसने पासपोर्ट बनाने के लिए किस एजेंट की मदद ली थी।
मोहम्मद कलाम की कहानी ने एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों को हैरत में डाल दिया। नौकरी पाने की चाहत में उसने जो जोखिम उठाया, वह उसे भारी पड़ गया। अब फर्जी दस्तावेज बनाने और इस्तेमाल करने के आरोपों में उसकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इंदौर पुलिस की जांच जारी है।