Indian Army College: आपके बच्चों को यहां मिल गया दाखिला, तो सेना में ऑफिसर बनने की गारंटी! ऐसे मिलता है दाखिला

Indian Army College: अधिकांश माता-पिता 12वीं के बाद अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इंजीनियरिंग या मेडिकल की पढ़ाई करवाते हैं. जो माता-पिता अपने बच्चे को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाना चाहते हैं, उन्हें ऐसे कॉलेज की तलाश रहती है, जहां से पढ़ाई करने पर करियर में चार चांद लग जाए. ऐसे ही भारतीय सेना के एक इंजिनियरिंग कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने वाले सेना में ऑफिसर बन जाते हैं. हम जिस कॉलेज की बात कर रहे हैं, उसका नाम मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (MCTE) है.
मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन
मध्य प्रदेश के महू के स्वच्छ और हरे-भरे वातावरण में स्थित, मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (MCTE) भारतीय सेना और सिग्नल कोर का एक प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान है. यह प्रतिष्ठित संस्थान 1 अक्टूबर 1946 को स्थापित किया गया और 25 जून 1948 को इसे “स्कूल ऑफ सिग्नल” का नाम दिया गया. तकनीकी प्रशिक्षण की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए 1 अक्टूबर 1967 को इसका नाम बदलकर मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग कर दिया गया.
MCTE सिग्नल कोर के सभी अधिकारियों का अल्मा मेटर है और इसे कोर का “थिंक टैंक” माना जाता है. यह संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है, जिसमें लड़ाकू संचार, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध, संचार इंजीनियरिंग, कंप्यूटर प्रौद्योगिकी, रेजिमेंटल सिग्नल संचार और क्रिप्टोलॉजी शामिल हैं. यह संस्थान न केवल उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है, बल्कि इसे सीखने और नवाचार का केंद्र भी माना जाता है. MCTE ने भारतीय सेना के अनगिनत कर्मियों को आधुनिक तकनीक और संचार प्रणालियों में प्रशिक्षित कर उनके कौशल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.
भारतीय सेना के इस कॉलेज में दाखिला के लिए जरूरी योग्यता
मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू में बी.टेक डिग्री प्रोग्राम में एडमिशन के लिए योग्य होने के लिए उम्मीदवारों को अनिवार्य विषयों के रूप में फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स के साथ अपनी 10+2 शिक्षा पूरी करनी होगी. इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों को अपनी योग्यता परीक्षा में न्यूनतम कुल 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
ऐसे मिलता है एडमिशन
उम्मीदवारों को जेईई मेन या समकक्ष जैसे नेशनल लेवल की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में भी उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को कॉलेज द्वारा निर्धारित आयु मानदंड को पूरा करना होगा और संस्थान द्वारा निर्दिष्ट किसी भी अन्य आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, महू में बी.टेक प्रोग्राम में एडमिशन के लिए अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है और योग्यता के आधार पर होता है.
भारतीय सेना के इस कॉलेज में एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स
कक्षा 10वीं की मार्कशीट
कक्षा 12वीं की मार्कशीट
स्थानांतरण प्रमाण पत्र (यदि आवश्यक हो)
चरित्र प्रमाण पत्र
पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
ये भी पढ़ें…
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 22 साल की उम्र में क्रैक किया UPSC, अब मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
CTET 2024 एडमिट कार्ड ctet.nic.in पर जल्द, भूलकर भी न लें जाएं इन चीजों को एग्जाम सेंटर, ऐसे करें डाउनलोड
Tags: Education news, Government College, Indian army, Join Indian Army
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 18:17 IST