Published On: Sat, Jul 13th, 2024

India vs Zimbabwe 4th T20I Match LIVE: जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू, मधेवेरे और मारुमानी क्रीज पर


India vs Zimbabwe 4th T20I Match LIVE Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच हरारे में पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 13 जुलाई को खेला जा रहा। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारतीय टीम में एक बदलाव देखने को मिला है। तुषार देशपांडे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। तुषार को आवेश खान की जगह मौका दिया गया है। जिम्बाब्वे की टीम में भी एक बदलाव हुआ है। वेलिंगटन मासाकाद्जा की जगह फराज अकरम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है। ऐसे में इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतना चाहेगी, जबकि जिम्बाब्वे की निगाहें सीरीज में बराबरी करने पर होंगी। सीरीज का पहला मैच जिम्बाब्वे ने जीता था, जबकि अगले दो मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी। इस तरह की जीत की लय भारत के पास है।

Sat, 13 Jul 2024 04:39 PM

IND vs ZIM LIVE Score: मेजबानों की सधी शुरुआत, तुषार दिखे फीके

मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले ओवर में भले ही 4 रन बनाए, लेकिन अगले ओवर में 11 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की। तुषार देशपांडे को करियर के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के पहले ओवर में कुल 11 रन पड़े। 

Sat, 13 Jul 2024 04:33 PM

IND vs ZIM LIVE Score: जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। वेस्ली मधेवेरे और तदीवानाशे मारुमानी क्रीज पर हैं। 

Sat, 13 Jul 2024 04:21 PM

IND vs ZIM Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और खलील अहमद

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फ़राज़ अकरम, क्लाइव मदंडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी और तेंदई चतारा

 

Sat, 13 Jul 2024 04:08 PM

IND vs ZIM Live Score: भारत ने जीता टॉस, तुषार का डेब्यू

भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने चौथे टी20 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। तुषार देशपांडे डेब्यू कर रहे हैं। उनको आवेश खान की जगह मौका मिला है। 

Sat, 13 Jul 2024 03:53 PM

IND vs ZIM Live Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे चौथे टी20 मैच में कुछ ही देर में टॉस होगा। लोकल टाइम के अनुसार दोपहर साढ़े 12 बजे टॉस होगा, लेकिन उस समय भारत में शाम के चार बजे होंगे। इस तरह कुछ ही मिनटों में टॉस होगा। 

Sat, 13 Jul 2024 02:53 PM

IND vs ZIM Live Score: भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे टी20 सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है। सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ शीर्ष पर हैं। उन्होंने 133 रन बनाए हैं। 110 रन अभिषेक शर्मा ने बनाए हैं और 99 रन कप्तान शुभमन गिल के नाम हैं। डियोन मेयर्स चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 88 रन बनाए हैं।

Sat, 13 Jul 2024 02:28 PM

IND vs ZIM Live Score: साढ़े 4 बजे शुरू होगा मैच

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे चौथा टी20 मैच भारतीय समय पर साढ़े 4 बजे से शुरू होगा। इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा और मैच की पहली गेंद लोकल टाइम के अनुसार दोपहर 1 बजे फेंकी जाएगी। उस समय भारत में शाम के साढ़े चार बजे होंगे। 

Sat, 13 Jul 2024 01:13 PM

IND vs ZIM Live Score: क्या आज सीरीज जीत जाएगा भारत?

इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे टी20 सीरीज को अपने नाम करने का मौका भारतीय टीम के पास है। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अगर आज होने वाले चौथे मैच में भारत को जीत मिलती है तो भारतीय टीम ये सीरीज अपने नाम कर लेगी। अगर जिम्बाब्वे ने पलटवार किया तो फिर सीरीज बराबर हो जाएगी और कल यानी रविवार को होने वाला पांचवां टी20 मैच सीरीज डिसाइडर होगा। 

Sat, 13 Jul 2024 12:27 PM

IND vs ZIM Live Score: ओपनर्स की भरमार

जिम्बाब्वे के इस दौरे पर टीम इंडिया के पास दो नहीं, बल्कि चार ओपनर्स हैं और चारों एकसाथ खेल रहे हैं। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ साथ में खेल रहे हैं। 

Sat, 13 Jul 2024 11:59 AM

IND vs ZIM Live Score: हरारे में खेला जाएगा ये मैच

हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में भारत और जिम्बाब्वे के बीच चौथा टी20 मैच खेला जाएगा। दिन में ही मुकाबला आयोजित होगा। लोकल टाइम के अनुसार मैच दोपहर को 1 बजे शुरू होगा, लेकिन भारत में उस समय शाम के साढ़े 4 बजे होंगे। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>