India vs South Africa Live Score T20 WC final: भारत को लगा करारा झटका, इन फॉर्म कप्तान रोहित बने केशव महाराज के शिकार
India vs South Africa Live Score T20 World Cup Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज बारबाडोस में खेला जा रहा है। टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया में आज कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने भी कोई बदलाव नहीं किया है। एक तरफ भारतीय टीम अपने 10 साल के सूखे को खत्म करने पर नजरें जमाए होगी। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम इतिहास रचने का मौका जाया नहीं होने देना चाहेगी। दोनों ही टीमें एक भी मुकाबला गंवाए बिना फाइनल तक पहुंची हैं। अब खिताब जीत कर वह अपने इस सफर को यादगार बनाना चाहेंगी।
IND vs SA Live Score- रोहित शर्मा हुए आउट
IND vs SA Live Score- केशव महाराज के ओवर में आक्रामक शुरुआत के बाद कप्तान रोहित उनका शिकार बन गए हैं। लेग साइड में आक्रामक शॉट लगाने की कोशिश में वह हेनरिक क्लासेन को कैच दे बैठे।
IND vs SA Live Score- चौकों से महाराज का स्वागत
IND vs SA Live Score- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरा ओवर करने आए केशव महाराज का स्वागत दो गेंदों में दो चौकों से किया।
IND vs SA Live Score- अच्छे टच में कोहली
IND vs SA Live Score- विराट कोहली ने पहले ओवर में तीन बेहतरीन चौके लगाए हैं। वह शानदार टच में दिख रहे हैं। एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान 15 रन।
IND vs SA Live Score- विराट की चौके से शुरुआत
IND vs SA Live Score- विराट कोहली ने शानदार शॉट से शुरुआत की है। उन्होंने यान्सेन की दो लगातार गेंदों को बाउंड्री के लिए भेज दिया।
IND vs SA Live Score- रोहित-कोहली की जोड़ी मैदान में
IND vs SA Live Score- भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपन कर रहे हैं। गेंद मार्को यान्सेन के हाथ में है।
IND vs SA Live Score- नेशनल एंथम शुरू
IND vs SA Live Score- फाइनल मैच से पहले दोनों टीमें नेशनल एंथम के लिए मैदान में पहुंच चुकी हैं। इसके कुछ ही देर के बाद भारत बल्लेबाजी करने उतरेगा।
IND vs SA Live Score- टीमों में कोई बदलाव नहीं
IND vs SA Live Score- फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों ने कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस तरह भारत और दक्षिण अफ्रीका उसी टीम के साथ उतरेंगी जो सेमीफाइनल मुकाबले में उतरी थी।
IND vs SA Live Score- भारत ने जीता टॉस
IND vs SA Live Score- भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीत लिया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
IND vs SA Live Score- टॉस के लिए तैयारी
IND vs SA Live Score- टॉस के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। रोहित शर्मा और एडेन मारक्रम आपस में बातें कर रहे हैं। मैच रेफरी और रवि शास्त्री भी तैयार हैं।
IND vs SA Live Score- हडल में टीम इंडिया
IND vs SA Live Score- वॉर्म अप के दौरान टीम इंडिया हडल में नजर आई है। टॉस से ऐन पहले टीम के सभी खिलाड़ी कुछ जरूरी रणनीतियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
IND vs SA Live Score- पिछले आठ घंटे से बारिश नहीं
IND vs SA Live Score- भारत और दक्षिण अफ्रीका के दर्शकों के लिए बारबाडोस से एक राहत भरी खबर है। पिछले आठ घंटे से यहां पर बारिश नहीं हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि मौसम फाइनल मैच में खलल नहीं डालेगा।
IND vs SA Live Score- आधे घंटे के अंदर टॉस
IND vs SA Live Score- टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के टॉस का वक्त करीब आ रहा है। आधे घंटे के अंदर टॉस होने वाला है।
IND vs SA Live Score- दोनों टीमें कर रही हैं वॉर्मअप
IND vs SA Live Score- फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर वॉर्मअप कर रहे हैं।
IND vs SA Live Score- कैसा है बारबाडोस का मौसम
IND vs SA Live Score- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल से पहले सभी की नजरें बारबाडोस के मौसम पर लगी हुई हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक यहां पर बारिश नहीं हो रही है। तेज हवा के साथ धूप खिली हुई है।
IND vs SA Live Score- यह है खास बात
IND vs SA Live Score- एक बेहद दिलचस्प बात यह है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप में केवल छह मैचों में आमने-सामने हुए हैं। यह केवल सातवीं बार होगा जब, दोनों टीमों में मुकाबला होगा। पहले के छह मैच तो 2007 से 2012 के बीच ही खेले जा चुके हैं।
IND vs SA Live Score- इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
IND vs SA Live Score- भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अजेय रहते हुए फाइनल में एंट्री की। यह पहली बार है कि जब दो अजेय टीमें टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी।
IND vs SA Live Score- भारत-दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
IND vs SA Live Score- भारत संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका संभावित XI: क्विंटन डिकॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।
IND vs SA Live Score- क्या रोहित और कोहली का होगा आखिरी मैच?
IND vs SA Live Score- भारत के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी लंबे समय से टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस बात की काफी संभावना है कि दोनों के लिए भारतीय टीम की जर्सी में यह आखिरी टी20 मैच हो। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि बीसीसीआई और चयनकर्ता रोहित और कोहली को इस प्रारूप में और मौके शायद नहीं देगी। हालांकि वनडे और टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों के टीम में रहने की पूरी उम्मीद है।
IND vs SA Live Score- दोनों टीमों का रहा है दबदबा
IND vs SA Live Score-इस टी20 विश्व कप में भारत सबसे मजबूत टीम रही है। जारी टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका का भी दबदबा देखने को मिला है। दोनों ही टीमें अजेय रही हैं। हालांकि पिछले साल नवंबर में अपनी धरती पर वनडे विश्व कप में भी भारत ने लगातार दस मैच जीते लेकिन फाइनल में हार गया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब जीता था। हालांकि इस बार टीम फाइनल जीतकर 13 साल के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेगी।
IND vs SA Live Score- बतौर कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच
IND vs SA Live Score- टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का आखिरी मैच है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जाएगा। उम्मीद है कि वह ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के हेड कोच का पद छोड़ेंगे। उनके रहते भारत ने पिछले 12 महीनों में तीसरी बार फाइनल में कदम रखा है।