Published On: Fri, Jul 26th, 2024

INDIA में बड़ी फूट: खरगे-मान की न पर ममता की हां से विपक्षी खेमे में खलबली


नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव में INDIA ब्‍लॉक को उम्‍मीद से ज्‍यादा सीटें हासिल हुई थीं. इसके बाद विपक्षी खेमे के सशक्‍त बनकर उभरने की संभावनाएं प्रबल हो गईं. विपक्षी गठबंधन की कुछ ताकतवर पार्टियों के रवैये से मतभेद अक्‍सर उजागर होते रहे हैं. अब एक बार फिर से ऐसा ही वाकया सामने आया है, जिससे INDIA ब्‍लॉक में फूट की बात को सच साबित कर रही है. इस बार भी केंद्र में पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ही हैं. सीएम ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के दौरान बंगाल में वाम मोर्चा और कांग्रेस से गठबंधन करने से इनकार कर दिया था. अब NITI आयोग की बैठक से ठीक पहले उनके कदम ने INDIA ब्‍लॉक के घटक दलों को चौंका दिया है.

बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले NITI आयोग की बैठक का बहिष्‍कार करने का ऐलान किया था. उनका यह निर्णय INDIA ब्‍लॉग के घटक दलों के फैसले अनुरूप था. कांग्रेस शासित राज्‍यों और पंजाब में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पहले ही नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने की बात कह चुके हैं. यहां तक तो सबकुछ ठीक-ठाक लग रहा था, लेकिन बंगाल में उम्‍मीद से ज्‍यादा सीटें हासिल करने वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो और बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने पूर्व फैसले से यू टर्न ले लिया. उन्‍होंने कहा कि वह नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी. इसके लिए वह शुक्रवार को दिल्‍ली पहुंच गई हैं.

ममता बनर्जी ने द‍िल्‍ली दौरा कर द‍िया था कैंसल, पर क‍िसके कहने पर नीत‍ि आयोग की बैठक में शाम‍िल होंगी CM

ममता बनर्जी की अलग राह से INDIA में फूट
सीएम ममता बनर्जी के फैसले से विपक्षी खेमे में हलचल बढ़ गई है. नीति आयोग की बैठक में शामिल होने को लेकर इंडिया गठबंधन के दलों में फूट पड़ गई है. दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इंडिया गठबंधन के दलों की बैठक में नीति आयोग की बैठक का बहिष्‍कार करने का फैसला किया गया था. तमाम इंडिया गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने की बात कही थी. अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में हिस्सा ले रही हैं. ममता बनर्जी ने यह भी बताया कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन भी इसमें हिस्सा लेंगे.

कांग्रेस, लेफ्ट और द्रमुक की नो
ममता बनर्जी और हेमंत सोरेन के फैसले से इतर कांग्रेस, लेफ्ट और DMK ने 27 जुलाई को नई दिल्‍ली हो रही नीति आयोग की बैठक में शामिल न होने की बात कही है. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बैठक में शामिल नहीं होंगे. पंजाब में सत्‍तारूढ़ आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी नीति आयोग की बैठक का बहिष्‍कार करने की बात कही है. दक्षिणी राज्‍य तमिलनाडु और केरल का भी यही स्‍टैंड है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन भी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे.

Tags: CM Mamata Banerjee, Mallikarjun kharge, National News, Niti Aayog

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>