Published On: Tue, Aug 13th, 2024

Independence Day Employees And Pensioners Hope For Release Of Dearness Allowance On 15th August – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Tue, 13 Aug 2024 06:08 PM IST

प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को 15 अगस्त के मौके पर महंगाई भत्ता जारी होने की आस है। 

Independence Day Employees and pensioners hope for release of dearness allowance on 15th August

कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की आस।
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को 15 अगस्त के मौके पर महंगाई भत्ता जारी होने की आस है। कांगड़ा के देहरा में गुरुवार को राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू समारोह की अध्यक्षता करेंगे। सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर देहरा से विधायक चुनी गई हैं। विधानसभा उपचुनाव के दौरान ही देहरा में समारोह का ऐलान हो गया था। इसी कड़ी में समारोह के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना, डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा सहित प्रदेश के कई आला अधिकारी बुधवार दोपहर से देहरा में डेरा डाल देंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू का भी बुधवार शाम को ही शिमला से रवाना होने का कार्यक्रम है। प्रदेश सरकार ने मार्च 2024 में कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी किया है।

Trending Videos

मई 2024 में मिलने वाले अप्रैल के वेतन में महंगाई भत्ते को नकद दिया गया है। अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करते समय सुक्खू सरकार ने दो लाख कर्मचारियों को चरणबद्ध तरीके से नए वेतनमान का एरियर देने और करीब साढ़े तीन लाख कर्मियों-पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी करने की घोषणा की थी। मार्च में चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी होने पर भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी हो गया है। इसी कड़ी में अब 15 अगस्त को भी प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को चार फीसदी महंगाई भत्ता जारी होने की आस है। उधर, उच्च अधिकारियों ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुछ नई योजनाओं की घोषणा होगी। समाज के सभी वर्गों को मुख्यमंत्री की ओर से कुछ न कुछ तोहफा मिलेगा।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>