Independence Day: तिरंगे से हुआ बाबा गरीबनाथ का श्रृंगार, हर हर महादेव के साथ भारत माता के जयकारे लगा रहे भक्त
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
Bihar News: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह मुजफ्फरपुपर समेत पूरे बिहार में जश्न का माहौल है। देश भक्तों ने बाबा गरीबनाथ धाम को भी तिरंगामय कर दिया। पूरे बाबा गरीब नाथ मंदिर को तिरंगा से सजाया गया है।
![Independence Day: तिरंगे से हुआ बाबा गरीबनाथ का श्रृंगार, हर हर महादेव के साथ भारत माता के जयकारे लगा रहे भक्त Independence Day: Baba Garibnath was decorated with tricolor, Har Har Mahadev, Bharat Mata; Muzaffarpur News](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/08/15/bihar-news_d3658aca3e88341d4874a59b989160fe.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बाबा गरीबनाथ की आरती करते शिवभक्त।
– फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार की बाबा नगरी गरीब नाथ धाम तिरंगा से सराबोर हो गया। भक्तों ने तिरंगे से बाबा का श्रृंगार किया। अनोखी छठा बिखेर रहे बाबा गरीब नाथ धाम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पग-पग पर लगाया गए तिरंगे ने बाबा की नगरी का दृश्य मनोरम बना दिया। मंदिर प्रशासन के इस अनोखे प्रयास की खूब सराहना हो रही है। बाबा के गर्भ गृह में लगाए गए कई तिरंगे झंडे देख भक्त भाव विभोर हो गए।
Trending Videos