Published On: Sat, Jul 6th, 2024

IND vs ZIM 1st T20I Live Score: भारत और जिम्बाब्वे की ऐसी है प्लेइंग इलेवन, तीन खिलाड़ी कर रहे डेब्यू


IND vs ZIM 1st T20I Live Score, Today India vs Zimbabwe Match Updates: आज से इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे टी20 सीरीज का आगाज हो गया है। पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत की ओर से तीन खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं। अभिषेक शर्मा और रियाग पराग इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं। ध्रुव जुरेल टी20 इंटरनेशनल में पदापर्ण कर रहे। भारत की युवा ब्रिगेड की कमान स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के हाथों में है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भातरीय टीम का कोई भी खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं है।

भारत की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: तदीवानाशे मारुमानी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायन मायर्स, जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मंडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंदई चतारा।

Sat, 06 Jul 2024 04:21 PM

IND vs ZIM Live Score: पहले बल्लेबाजी करने में दिक्कत नहीं: सिकंदर रजा

IND vs ZIM Live Score: टॉस गंवाने के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने कहा कि हमें पहले बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है। विकेट अच्छा लग रहा है। जिम्बाब्वे क्रिकेट ने  बदलाव के दौर में मुझ पर भरोसा किया है। मैं पूरा भरोसा है कि युवा खिलाड़ी डटकर मुकाबला करेंगे। यह एक युवा टीम है।

Sat, 06 Jul 2024 04:12 PM

IND vs ZIM Live Score: पिच में ज्यादा बदलाव नहीं होगा: शुभमन गिल

IND vs ZIM Live Score: टॉस जीतने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हम पहले फील्डिंग करेंगे। मुझे लगता है कि यह अच्छी पिच है। इसमें बाद में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। 

Sat, 06 Jul 2024 04:05 PM

IND vs ZIM Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता टॉस

IND vs ZIM Live Score: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।

Sat, 06 Jul 2024 03:48 PM

IND vs ZIM Live Score: शुभमन गिल ने ओपनिंग करने पर ये कहा

IND vs ZIM Live Score: शुभमन गिल सबसे छोटे फॉर्मेट में खुद को सलामी बल्लेबाज के तौर पर ढालने चाहते हैं। गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”मुझे लगता है कि रोहित भाई सलामी बल्लेबाज थे और विराट भाई ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पारी का आगाज किया। मैंने टी20 में भी पारी का आगाज किया है। इसलिए, मुझे लगता है कि मैं टी20 में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाना चाहूंगा। गिल ने कहा कि वह कोहली और रोहित जैसे दो महान खिलाड़ियों की बराबरी करने के बारे में सोच कर खुद पर दबाव हावी नहीं होने देना चाहते हैं।

Sat, 06 Jul 2024 03:32 PM

IND vs ZIM Live Score: कुछ ही देर में होगा पहला टी20 का टॉस

IND vs ZIM Live Score: पहला टी20 मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। कप्तान शुभमन गिल और सिकंदर रजा भारतीय समयानुसार शाम चार बजे टॉस के लिए मैदान पर होंगे।

Sat, 06 Jul 2024 03:01 PM

IND vs ZIM Live Score: ये खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए ओपनिंग

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भारतीय पारी का आगाज करेंगे। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ तीन नंबर पर उतरेंगे। कार्यवाहक कप्तान गिल ने मैच से पहले कहा, ”अभिषेक शर्मा मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे और ऋतुराज तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।” अभिषेक ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर खूब सूर्खियों बटोरीं।

Sat, 06 Jul 2024 02:31 PM

IND vs ZIM Live Score: रोहित-विराट के रिप्लेसमेंट पर फोकस

IND vs ZIM Live Score: रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब फोकस उन खिलाड़ियों की पहचान करने पर होगा जो प्लेइंग इलेवन में इन तीनों को रिप्लेस करेंगे। यशस्वी जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरने के मुख्य दावेदार हैं। हालांकि, वह शुरुआती दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

Sat, 06 Jul 2024 02:03 PM

IND vs ZIM Live Score: पहले टी20 के लिए भारत की संभावित इलेवन

IND vs ZIM Live Score- भारत की संभावित XI: शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, ध्रुप जुरेल, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, आवेश खान, तुषार देशपांडे।


 

Sat, 06 Jul 2024 01:34 PM

IND vs ZIM Live Score: कैसा है इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

IND vs ZIM Live Score: भारत और जिम्बाब्वे के बीच अब तक कुल 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने जहां मैच जीते हैं तो जिम्बाब्वे ने दो मुकाबलों में बाजी मारी है।

Sat, 06 Jul 2024 12:58 PM

IND vs ZIM Live Score: भारत का स्क्वॉड

IND vs ZIM Live Score: शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, अवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद, रवि बिश्नोई, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा, तुषार देशपांडे, हर्षित राणा।

Sat, 06 Jul 2024 12:58 PM

IND vs ZIM Live Score: जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

IND vs ZIM Live Score: सिकंदर रजा (कप्तान), क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), ब्रायन बेनेट, तदिवानाशे मारुमानी, जॉनथन कैंपबेल, इनोसेंट काइया, वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, तेंडाई चतारा, ब्रैंडन मावुता, डायोन मायर्स, फराज अकरम, अंतुम नकवी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>