IND vs SA T20 World Cup Final: वर्ल्ड चैंपियन भारत को धोनी की तरफ से खास मैसेज, दिल की धड़कनें बढ़ी हुई थीं…
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
ऐप पर पढ़ें
MS Dhoni special message for Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच दिल की धड़कने बढ़ाने वाला था और ऐसा सिर्फ क्रिकेट फैन्स को ही नहीं बल्कि पूर्व कप्तान एमएस धोनी को भी लगता है। धोनी सोशल मीडिया पर कम ही एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट को लेकर तो पोस्ट काफी कम ही शेयर करते हैं। अगस्त 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से तो धोनी ने क्रिकेट से जुड़ी एक भी सोशल मीडिया पोस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनते ही, धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए भारतीय क्रिकेट टीम को खास मैसेज दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को सात रन से हराया और सभी जानते हैं कि सात नंबर का धोनी से कितना गहरा कनेक्श है। दरअसल धोनी 7 जुलाई को ही अपना जन्मदिन मानते हैं और वो टीम इंडिया की इस जीत को अपने बर्थडे गिफ्ट के तौर पर देख रहे हैं।
धोनी ने इंस्टाग्राम पर टीम इंडिया की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए, बताया कि किस तरह से मैच के दौरान उनकी दिल की धड़कने भी बढ़ गई थीं। एक समय साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी और ऐसा लगा था कि भारतीय टीम किसी भी तरह से यह मैच नहीं जीत पाएगी, लेकिन इसके बाद हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की तिकड़ी ने टीम इंडिया को दमदार वापसी दिलाई और साथ ही साउथ अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। टीम इंडिया की इस यादगार जीत पर धोनी ने क्या कुछ कहा, देखते हैं।
कौन बना प्लेयर ऑफ द मैच, किसे मिली मैन ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी?
चीजें गलत थीं…पता था मेरा टाइम आएगा; IPL में ट्रोलिंग पर पांड्या
धोनी ने टीम इंडिया की ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘वर्ल्ड कप चैम्पियंस 2024, मेरी दिल की धड़कनें बढ़ी हुई थीं, जिस तरह से टीम इंडिया शांत बनी रही और जिस तरह से टीम को खुद पर विश्वास था और वो किया कर दिखाया, उसके लिए सभी को शाबाशी। वर्ल्ड कप घर लाने के लिए भारत में रहने वाले सभी हिन्दुस्तानियों और बाहर रहने वाले सभी हिन्दुस्तानियों की तरफ से शुक्रिया। बहुत बधाई… अरे जन्मदिन के इतने अच्छे तोहफे के लिए शुक्रिया।’