IND vs PMXI Live: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

08:52 AM, 01-Dec-2024
IND vs PMXI Live: मैच के लिए दोनों टीमें
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यू ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल।
ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादशः जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेयडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोंसटास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हानो जैकब, माहिल बियर्डमैन, एडन ओ कोनोर, जैम रियान।
08:45 AM, 01-Dec-2024
IND vs PMXI Live: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा। दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी और पहले ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश की टीम बल्लेबाजी करेगी।
08:28 AM, 01-Dec-2024
IND vs PMXI Live: बल्लेबाजी संयोजन पर होगा ध्यान
भारतीय टीम का ध्यान इस अभ्यास मैच में सही बल्लेबाजी संयोजन तलाशने पर केंद्रित होगा। पहले टेस्ट मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल उपलब्ध नहीं थे। रोहित की जगह यशस्वी जायसवाल के साथ केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे थे। एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत का बल्लेबाजी संयोजन कैसा रहा है। अभ्यास मैच में शुभमन गिल को मौका मिलेगा या नहीं यह भी देखना होगा क्योंकि वह पहले टेस्ट से पूर्व चोटिल हो गए थे।
08:20 AM, 01-Dec-2024
IND vs PMXI Live: आज 50-50 ओवर खेलेंगी दोनों टीमें
बारिश की वजह से भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री इलेवन के बीच गुलाबी गेंद से अभ्यास मैच का पहला दिन धुल गया था। मैच में अब तक टॉस भी नहीं हो सका है। यह दो दिवसीय अभ्यास मैच है। दूसरे दिन दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलेंगी। यानी दोनों टीमें 50-50 ओवर बल्लेबाजी करेंगी।
08:15 AM, 01-Dec-2024
IND vs PMXI Live: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
PM XI vs India Pink Ball Practice Match: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एकादश के बीच दो दिवसीय अभ्यास मैच का आज दूसरा दिन है। शनिवार को पहले दिन बारिश के कारण खेल धुल गया था और टॉस भी नहीं हो सका था। भारतीय टीम के पास इस मैच से छह दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा अवसर है।