IND vs ENG Guyana Weather Live- गुयाना से गुड न्यूज, खिल चुकी है धूप; इतनी देर में शुरू होगा मैच

IND vs ENG Guyana Weather Live- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल आज यानी गुरुवार 27 मई को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। रुकती-थमती बारिश के चलते टॉस का टाइम पहले ही डिले हो चुका है। लेकिन अच्छी खबर है कि दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं। भारतीय खिलाड़ी फुटबॉल खेलकर वॉर्मअप कर रहे हैं। इस बीच पता चला है कि आठ बजकर तीस मिनट पर अंपायर्स ग्राउंड का इंस्पेक्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगे।
यहां क्लिक कर जाइए इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल का लाइव स्कोर…
IND vs ENG Guyana Weather Live- फिर बदला इंस्पेक्शन का समय
IND vs ENG Guyana Weather Live- ग्राउंड इंस्पेक्शन का टाइम फिर से बदल चुका है। ताजा अपडेट के मुताबिक 8 बजकर 45 मिनट पर अंपायर मैदान पर उतरेंगे।
IND vs ENG Guyana Weather Live- आ गया इंस्पेक्शन का टाइम
IND vs ENG Guyana Weather Live- गुयाना में ग्राउंड इंस्पेक्शन का टाइम आ चुका है। भारतीय समयानुसार 8.30 पर अंपायर मैदान का निरीक्षण करने उतरेंगे।
IND vs ENG Guyana Weather Live- फिर से हटाए गए कवर्स
IND vs ENG Guyana Weather Live- गुयाना से फैन्स के लिए अच्छी खबर है। धूप खिल गई है और कवर्स हटा दिए गए हैं। भारतीय खिलाड़ी मैदान में वॉर्म अप कर रहे हैं।
IND vs ENG Guyana Weather Live- कवर्स हटाए गए, लेकिन फिर आई बरसात
IND vs ENG Guyana Weather Live- इस बीच कुछ अच्छा सीन दिख रहा था। ग्राउंड्समेन ने कवर्स हटाने शुरू किए थे। लेकिन यह खुशी भी कुछ पल ही टिकी। बारिश फिर से आ चुकी है और टीवी जो दिख रहा है, उसमें तगड़ी बरसात दिख रही है।
IND vs ENG Guyana Weather Live- टॉस में देरी
IND vs ENG Guyana Weather Live- टॉस का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी बारिश हो रही है। इसके चलते टॉस डिले हो चुका है।
IND vs ENG Guyana Weather Live- टॉस के पहले फिर बरसात
IND vs ENG Guyana Weather Live- टॉस का टाइम करीब आने के साथ एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। ईएसपीएन क्रिकइंफो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक वहां पर बूंदबांदी शुरू हो गई है।
IND vs ENG Guyana Weather Live- फिर खिली धूप, हटाए गए कवर्स
IND vs ENG Guyana Weather Live- दिनेश कार्तिक ने ताजा वीडियो शेयर किया है। इसमें दिखाई दे रहा है कि मौसम पूरी तरह से साफ है। इसके अलावा कवर्स भी हटाए जा रहे हैं।
IND vs ENG Guyana Weather Live- मौसम की आंख-मिचौली
IND vs ENG Guyana Weather Live- गुयाना में कुछ देर तेज बरसात के बाद धूप फिर से खिल उठी है। स्टार स्पोर्ट्स कमेंटेटर जतिन सप्रू ने वीडियो शेयर किया है, अब धूप खिल रही है। साथ ही उन्होंने 40 ओवर का गेम होने की भी संभावना जताई है।
IND vs ENG Guyana Weather Live- फिर हुई बरसात
IND vs ENG Guyana Weather Live- गुयाना का मौसम लगातार आंख-मिचौली खेल रहा है। थोड़ी देर पहले धूप खिली थी, अब बरसात हो गई है। दिनेश कार्तिक ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गुयाना का वेदर अपडेट दिया है।
IND vs ENG Guyana Weather Live- बादल और धूप
IND vs ENG Guyana Weather Live- गुयाना में धूप खिल गई है। हालांकि यहां पर अभी भी बादल छाए हुए हैं। अगले 24 घंटे बारिश होने का अनुमान नहीं है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मैच पूरा खेला जाएगा।
IND vs ENG Guyana Weather Live- बारिश में कब से ओवर घटने होंगे शुरू?
ईएसपीएन क्रिकइंफो को मुताबिक अगर आईसीसी स्पोक्सपरसन ने बताया है कि इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबले में 12:10 AM (भारतीय समय के मुताबिक) ओवर घटने शुरू होंगे, उससे पहले अगर मैच शुरू हो जाता है, तो 20-20 ओवर का ही मैच होगा।
IND vs ENG Guyana Weather Live- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच नहीं हुआ तो क्या होगा?
IND vs ENG Guyana Weather Live- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच अगर बारिश के चलते नहीं हो पाता है तो भारत को सुपर-8 की पॉइंट्स टेबल के आधार पर फाइनल का टिकट मिल जाएगा। भारत ने सुपर-8 में टॉप किया था, वहीं इंग्लैंड दूसरे पायदान पर रहा था।
IND vs ENG Guyana Weather Live- बारिश के चलते रुक-रुक के होगा मैच
IND vs ENG Guyana Weather Live- बारिश की खलल के चलते इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल कई बार रोका जा सकता है। ऐसे में फैंस को रिजल्ट के लिए तय समय से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है।
IND vs ENG Guyana Weather Live- क्यों नहीं है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे?
IND vs ENG Guyana Weather Live- इंडिया वर्सेस इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे इसलिए नहीं है क्योंकि यह मैच 27 जून को खेला जाना है। ऐसे में फाइन और इस सेमीफाइनल के बीच एक दिन का ही गैप है। अगर आईसीसी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैच के लिए रिजर्व डे रखता और मुकाबला बारिश के कारण अगले दिन खेला जाता तो फाइनल में पहुंचने वाली टीम को लगातार तीन दिन मैच खेलने होते, जो खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए ठीक नहीं है।