Published On: Sat, Jun 22nd, 2024

IND vs BAN Live Score T20 World Cup 2024: पावरप्ले में टीम इंडिया पहुंची 50 के पार, कोहली ने अपनाया आक्रामक रुख


IND vs BAN Live Score, Today T20 World Cup 2024 Match Updates: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश सुपर-8 मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों की एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया है। भारत की ओर से विराट कोहली (27*) और ऋषभ पंत (3*) बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत का पहला विकेट 39 के स्कोर पर गिरा। कप्तान रोहित शर्मा ने 23 रन बनाए। बांग्लदेश ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की जगह जाकिर अली को मौका मिला है। भारतीय टीम ने कोई फेरबदल नहीं किया। भारतीय टीम की नजर टूर्नामेंट में जीत का पंजा लगाने पर होगी। भारत ने अभी तक अपने चारों मैच में विजयी परचम फहराया है। वहीं, एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। रोहित ब्रिगेड ने सुपर-8 राउंड के पहले मैच में अफगानिस्तान को 47 रनों से रौंदा। भारत शनिवार को बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की दावेदार और मजबूती करने की फिराक में होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को मौजूदा राउंड में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के सामने अब ‘करो या मरो’ की स्थिति है।

India vs Bangladesh Live Cricket Score

IND 53/1 (6 ओवर)*

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

Sat, 22 Jun 2024 08:27 PM

IND vs BAN LIVE score: पावरप्ले में टीम इंडिया पहुंची 50 के पार

 IND vs BAN LIVE score: पावरप्ले में टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 53 रन जोड़े। कोहली आक्रामक अंदाज में खेल रहे हैं। उन्होंने छठे ओवर में एक सिक्स सहित 10 रन बटोरे। वह 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

Sat, 22 Jun 2024 08:20 PM

IND vs BAN LIVE score: बड़ी पारी नहीं खेल पाए रोहित शर्मा

IND vs BAN LIVE score: भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है। उन्होंने 11 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन की पारी खेली। उन्हें शाकिब अल हसन ने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर जाकिर अली को कैच कराया। रोहित ने कोहली के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की। कोहली का साथ देने के लिए ऋषभ पंत आए हैं।

Sat, 22 Jun 2024 08:14 PM

IND vs BAN LIVE score: रोहित और कोहली ने दिखाया तूफानी मूड

 IND vs BAN LIVE score: भारत ने तीन ओवर में 29 रन जुटा लिए हैं। रोहित और कोहली ने तूफानी मूड दिखाया है। रोहित 13 और कोहली 16 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

Sat, 22 Jun 2024 08:05 PM

IND vs BAN LIVE score: भारतीय पारी का हुआ आगाज

IND vs BAN LIVE score: भारतीय पारी का आगाज हो गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। बांग्लादेश की ओर से पहला ओवर मेहदी हसन ने डाला और 8 रन खर्च किए। रोहित ने एक चौके समेत सात रन बटोरे जबकि कोहली के बल्ले से सिंगल निकला।

Sat, 22 Jun 2024 07:52 PM

IND vs BAN LIVE score: टीम इंडिया के खिलाफ ये है बांग्लादेश की योजना

IND vs BAN LIVE score: टॉस जीतने के बाद बांग्लादेश के कप्तान शांतो ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं। हम भारतीय टीम को छोटे स्कोर पर रोकना की कोशिश करेंगे और यही हमारी योजना है। हम यहां की परिस्थितियों और हवा के बारे में भी जानते हैं। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। मुझे लगता है कि 150-160 एक अच्छा स्कोर होगा।

Sat, 22 Jun 2024 07:40 PM

IND vs BAN LIVE score: टॉस हारने से भारत का नहीं हुआ नुकसान

IND vs BAN LIVE score: टॉस गंवाने के बाद कप्तन रोहित शर्मा ने कहा कि हम बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। यह एक अच्छा विकेट लग रहा है। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि सूरज कितना चमक रहा है और पिच कितनी धीमी हो रही है। परिस्थितियों का जल्दी से आकलन करना महत्वपूर्ण होगा। हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। वर्तमान में रहना और अन्य चीजों के बारे में चिंता न करना अहम है।

Sat, 22 Jun 2024 07:35 PM

IND vs BAN LIVE score: बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ जीता टॉस

IND vs BAN LIVE score: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Sat, 22 Jun 2024 07:04 PM

IND vs BAN LIVE score: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच का कुछ देर में टॉस

 IND vs BAN LIVE score: इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। कप्तान रोहित शर्मा और नजमुल हुसैन शांतो टॉस के लिए साढ़े सात बजे मैदान पर होंगे।

Sat, 22 Jun 2024 06:07 PM

IND vs BAN LIVE score: बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगा भारत

IND vs BAN LIVE score: भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप में काफी नजदीकी मुकाबले देखने को मिले हैं। पिछली बार दोनों टीमों की जब ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ंत हुई तो भारत ने पांच रन से जीत हासिल की थी। इस मैच में बारिश ने खलल डाली थी। एंटीगुआ में टर्न वाली पिच मिलने की उम्मीद है तो ऐसे में भारतीय टीम का शुरू से दबदबा रह सकता है। हालांकि, बांग्लादेश को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

Sat, 22 Jun 2024 05:05 PM

IND vs BAN LIVE score: रोहित शर्मा से होगी दमदार पारी की उम्मीद?

IND vs BAN LIVE score: रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ दबदबा रहा है। तस्कीन अहमद और शाकिब अल हसन कभी भी टी20 इंटरनेशनल में रोहित को आउट नहीं कर पाए हैं। रोहित मुस्तफिज़ुर रहमान के खिलाफ घातक रहे हैं। वह आज भारत को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका सकते हैं।

Sat, 22 Jun 2024 04:05 PM

 IND vs BAN LIVE score: एंटीगुआ में टी20 इंटरनेशनल का रिकॉर्ड

IND vs BAN LIVE score: मैच- 19

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 11 (57.89%)

टारगेट का पीछ करते हुए जीते गए मैच- 8 (42.11%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 9 (47.37%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 10 (52.63%)

हाइएस्ट स्कोर- 194/4 

लोएस्ट स्कोर- 47

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 153/3

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतम स्कोर- 132

Sat, 22 Jun 2024 03:16 PM

IND vs BAN LIVE score: एंटीगुआ में मौजूदा टूर्नामेंट में ऐसे आंकड़े

 IND vs BAN LIVE score: एंटीगुआ में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कुल 6 मुकाबले आयोजित हुआ। यहां चार बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को विजय नसीब हुई और दो मर्तबा पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी। मौसम की वजह से दो मैचों में डीएलएस का प्रयोग हुआ। यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 132 का है।

Sat, 22 Jun 2024 02:43 PM

IND vs BAN LIVE score: दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब।

Sat, 22 Jun 2024 02:07 PM

IND vs BAN LIVE score: 8 बजे से खेला जाएगा मैच

एंटीगा में ये मैच लोकल टाइम के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में रात के 8 बजे होंगे। इस मैच में टॉस सुबह 10 बजे होगा, लेकिन भारत में उस समय शाम के साढ़े सात बजे होंगे। 

Sat, 22 Jun 2024 01:30 PM

IND vs BAN LIVE score: रो-को ने नेट्स में बहाया पसीना

शुक्रवार को टीम इंडिया का वैकल्पिक सत्र था, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा कुछ ही खिलाड़ी नजर आए। इनमें ज्यादातर वही खिलाड़ी थे, जो लय में नहीं थे। यही कारण है कि उन्होंने नेट्स में जमकर बल्लेबाजी की। खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने नेट्स में खूब पसीना बहाया और बांग्लादेश के खिलाफ मैच के लिए तूफानी तैयारी की। 

 

Sat, 22 Jun 2024 12:48 PM

IND vs BAN LIVE score: शिवम दुबे की फॉर्म चिंता का कारण

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे की फॉर्म भारत के लिए चिंता का कारण बनी हुई है। आईपीएल 2024 के आखिरी कुछ मैचों में वे रन नहीं बना पाए थे और टी20 विश्व कप में भी चार मैच खेल चुके हैं, लेकिन बड़ी पारी या कोई तेज पारी उनके बल्ले से नहीं निकली है। यही वजह है कि अगर वे खेले तो उन पर काफी दबाव होगा।

Sat, 22 Jun 2024 11:48 AM

IND vs BAN LIVE score: सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब होगा भारत

टीम इंडिया अगर आज होने वाले मैच में बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस लगभग पक्के हो जाएंगे, क्योंकि टीम ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। हालांकि, एक मुकाबला भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया से भी खेलना है, जो रोहित एंड कंपनी का सुपर 8 का आखिरी मैच होगा। 

Sat, 22 Jun 2024 11:04 AM

IND vs BAN LIVE score: भारत का रिकॉर्ड दमदार

बांग्लादेश के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड दमदार है। दोनों देशों के बीच अब तक 13 मुकाबले टी20आई क्रिकेट में खेले गए हैं, जिनमें सिर्फ एक बार बांग्लादेश जीता है और 12 मैच भारत ने जीते हैं। टी20 विश्व कप में चार मुकाबले दोनों के बीच खेले गए हैं और बांग्लादेश को अभी पहली जीत का इंतजार है। 

Sat, 22 Jun 2024 10:21 AM

IND vs BAN LIVE score- ओपनिंग है भारत की चिंता

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत लगातार दस पारियों से 50+ रन की ओपनिंग साझेदारी के बिना खेल रहा है। ये एक चिंता का कारण टीम इंडिया के लिए है। रोहित शर्मा और विराट कोहली अच्छी शुरुआत नहीं दिला पा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी सुपर 8 के मुकाबले से पहले बांग्लादेश का मैच भारत के लिए अहम है। 

Sat, 22 Jun 2024 09:25 AM

IND vs BAN LIVE score- तंजीम हैं भारत के लिए टेंशन

तंजीम हसन शाकिब इस विश्व कप में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेहद प्रभावी रहे हैं, उन्होंने 73 गेंदों में आठ विकेट चटकाए हैं। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय सलामी बल्लेबाजों के लिए गंभीर खतरा बन सकते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>