Published On: Mon, Jun 24th, 2024

IND vs AUS Live Score, T20 World Cup 2024: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली बने जोश हेजलवुड का शिकार


IND vs AUS Live Score, Today T20 World Cup 2024 Match Updates: आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीम सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया ने हाई-वोल्टेज मैच में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा (6*) और ऋषभ पंत (0*) बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को पहला विकेट 6 के स्कोर पर गिरा। विराट कोहली का खाता नहीं खुला। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। एश्टन एगर की जगह मिचेल स्टार्क मौका मिला है। भारत ने कोई फेरबदल नहीं किया। भारतीय टीम विजय रथ पर सवार है। उसने टूर्नामेंट में लगातार पांच जीते हैं। रोहित ब्रिगेड की नजर ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म करने पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया को सुपर-8 राउंड में अभी तक एक जीत और एक हार मिली। कंगारू टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। भारत ग्रुप-1 की अंक तालिका में टॉप पर काबिज है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे पायदान पर है।

India vs Australia Live Cricket Score

IND 6/1 (2 ओवर)*

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

Mon, 24 Jun 2024 08:11 PM

IND vs AUS Live Score: विराट कोहली बने जोश हेजलवुड का शिकार

IND vs AUS Live Score: भारत को पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा है। उन्होंने पांच गेंद खेलीं लेकिन खाता नहीं खुला। कोहली को जोश हेजलवुड ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अपना शिकार बनाया। उन्होंने पुल शॉट खेला लेकिन टिम डेविड के हाथों लपके गए। 

Mon, 24 Jun 2024 08:05 PM

IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी का हुआ आगाज

IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी का आगाज हो चुका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरे हैं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी आक्रमण की कमान पेसर मिचेल स्टार्क ने संभाली। उन्होंने पहले ओवर में 5 रन दिए। रोहित ने तीसरी गेंद पर चौका मारा और चौथी गेंद पर सिंगल निकाला।

Mon, 24 Jun 2024 07:52 PM

IND vs AUS Live Score: मिचेल स्टार्क की प्लेइंग इलेवन में एंट्री

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करते हुए एश्टन एगर के स्थान पर मिचेल स्टार्क को शामिल किया है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।

Mon, 24 Jun 2024 07:45 PM

IND vs AUS Live Score: टॉस गंवाने के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

IND vs AUS Live Score: टॉस गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लेकिन हम अब पहले बल्लेबाजी करेंगे। हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। यहां ओवरकास्ट कंडीशन भी मायने रखती हैं। हमने खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया है। उम्मीद है कि एक और गेम में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस टूर्नामेंट में हर गेम मायने रखता है।

Mon, 24 Jun 2024 07:37 PM

IND vs AUS Live Score: भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती: मिचेल मार्श

IND vs AUS Live Score: टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यह क्वार्टर फाइनल है। इसका बेसब्री से इंतजार है। भारत के खिलाफ बड़ी चुनौती है। हम पहले भी इस स्थिति में रहे हैं, अब हर मैच जीतना जरूरी है। हमारे पास एक अनुभवी टीम है, एक बेहतरीन स्टाफ है।

Mon, 24 Jun 2024 07:34 PM

ND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ जीता टॉस

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टॉस जीता है। कंगारू टीम  ने भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है।

Mon, 24 Jun 2024 07:06 PM

IND vs AUS Live Score: कुछ ही देर में हाई-वोल्टेज मैच का टॉस

 IND vs AUS Live Score: हाई-वोल्टेज मैच शुरू होने में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया है। सेंट लूसिया में धूप खिली हुई है। कप्तान रोहित शर्मा और मिचेल मार्श टॉस के लिए भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे मैदान पर होंगे।

Mon, 24 Jun 2024 06:34 PM

IND vs AUS Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS Live Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव/मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

Mon, 24 Jun 2024 06:02 PM

IND vs AUS Live Score: भारत को कोहली से फिर अच्छी पारी की उम्मीद

IND vs AUS Live Score: भारत को कोहली से फिर अच्छी पारी की उम्मीद होगी। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाए थे। वह लय में दिखे लेकिन टूर्नामेंट में पहली फिफ्टी से चूक गए। 

Mon, 24 Jun 2024 05:00 PM

IND vs AUS Live Score: सेंट लूसिया में फिलहाल मौसम साफ

IND vs AUS Live Score: सेंट लूसिया में बारिश रुक चुकी है। फिलहाल मौसम साफ है। सूरज निकल आया है। अगर मौसम इसी तरह का रहा तो मैच निर्धारित समय पर ही शुरू होगा।

Mon, 24 Jun 2024 04:30 PM

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवनः डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर/मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड।

Mon, 24 Jun 2024 03:37 PM

IND vs AUS Live Score: डैरेन सैमी स्टेडियम टी20आई रिकॉर्ड्स

मैच- 23

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 12 (52.17%)

टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 11 (47.83%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 11 (47.83%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 12 (52.17%)

हाइएस्ट स्कोर- 218/5 

लोएस्ट स्कोर- 105

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 197/7 

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसतन स्कोर- 166

Mon, 24 Jun 2024 02:31 PM

IND vs AUS Live Score: भारत ने जीते हैं 3 मैच

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत ने तीन मैच जीते हैं। दोनों देशों के बीच अब तक पांच ही मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। 2016 के बाद से एक भी मैच दोनों देशों के बीच नहीं खेला गया है। 

Mon, 24 Jun 2024 01:16 PM

IND vs AUS Live Score- विराट कोहली के पास बाबर आजम को पछाड़ने का मौका

IND vs AUS Live Score- विराट कोहली अगर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 43 रन बनाते हैं तो वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। किंग कोहली के नाम फिलहाल 4103 रन है और वहीं नंबर-1 पर मौजूद बाबर आजम के नाम 4145 रन हैं।

Mon, 24 Jun 2024 12:58 PM

IND vs AUS Live Score- ऑस्ट्रेलिया के लिए क्यों आज की जीत जरूरी

IND vs AUS Live Score- ऑस्ट्रेलिया के लिए आज भारत के खिलाफ जीत इसलिए जरूरी है क्योंकि अगर आज वह हारे तो उन पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा। दरअसल, अफगानिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है। अगर अफगानी टीम वह मैच जीतती है और ऑस्ट्रेलिया भारत से हारता है तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जगह बना लेगा।

Mon, 24 Jun 2024 11:23 AM

IND vs AUS Live Score- साउथ अफ्रीका ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

IND vs AUS Live Score- इंग्लैंड के बाद साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। ग्रुप-2 से दोनों टीमों का नाम साफ हो गया है। अगर आज भारत ऑस्ट्रेलिया को हराता है तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनेगा। वहीं उनका नॉक आउट में सामना गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा।

Mon, 24 Jun 2024 10:09 AM

IND vs AUS Live Score- सिराज आएंगे तो कौन होगा बाहर?

IND vs AUS Live Score- मोहम्मद सिराज की वापसी से इस बार गाज रविंद्र जडेजा पर गिर सकती है। कुलदीप यादव ने पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया है। ऐसे में अगर किसी स्पिनर को आज के मैच में बाहर करना होगा तो वह रविंद्र जडेजा ही हो सकते हैं।

Mon, 24 Jun 2024 09:22 AM

IND vs AUS Live Score- सेंट लुसिया की पिच तेज गेंदबाजों को करेगी सपोर्ट

IND vs AUS Live Score- सेंट लुसिया के पिच क्यूरेटर ने बताया कि पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी, ऐसे में रोहित शर्मा एक स्पिनर को बाहर कर मोहम्मद सिराज को वापस टीम में जगह दे सकते हैं।

Mon, 24 Jun 2024 08:55 AM

IND vs AUS Live Score- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच पर बारिश का साया

IND vs AUS Live Score- इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मैच सेंट लुसिया में खेला जाना है और आज यानी 24 जून को वहां बारिश का तगड़ा साया है। अगर यह मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगेगा।

Mon, 24 Jun 2024 08:12 AM

IND vs AUS Live Score: भारत का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड

IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>