Published On: Fri, Jan 3rd, 2025

IND vs AUS Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका, 17 रन के स्कोर पर ओपनर जोड़ी पवेलियन में


05:43 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: भारत को दूसरा झटका

पृथ्वी जायसवाल के रूप में भारत का दूसरा विकेट भी गिर चुका है। स्कॉट बौलेंड ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। इ तरह 17 रन के स्कोर पर भारत की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। आठवे ओवर में विराट कोहली मैदान में उतर चुके हैं। 

05:27 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: भारत को पहला झटका

मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल को आउट करके भारत को पहला झटका दिया है। राहुल ने 14 गेंदें खेलकर 4 रन बनाए। 

 

05:13 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: भारतीय पारी शुरू

भारतीय पारी की शुरुआत हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपनिंग के लिए उतरे हैं। इन दोनों से नए साल में टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत दिलाने की उम्मीद है। यशस्वी फिलहाल शानदार फॉर्म में दिखे हैं। पिछली दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाया है।

04:41 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: रोहित के भविष्य पर अटकलें शुरू

अब रोहित के इस टेस्ट से आराम लेने पर उनके टेस्ट में भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं, जो लाजमी भी हैं। रोहित पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन अब उनके टेस्ट में जारी रहने पर भी सस्पेंस है। पठान ने कमेंट्री के दौरान कहा कि हो सकता है कि अब रोहित इस प्रारूप में जारी रहते न दिखें और संन्यास ले लें। यह देखने वाली बात होगी।

04:37 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: रोहित ने खराब फॉर्म की वजह से लिया फैसला

बुमराह ने कहा कि रोहित ने आराम करने का फैसला किया है। लोग कहते हैं कि हमारी टीम एक पेज पर नहीं है, लेकिन रोहित ने दिखाया कि उन्होंने टीम में अपनी जगह कुर्बान की। रोहित वाकई खराब फॉर्म में चल रहे थे। इस प्लेइंग-11 में शुभमन की वापसी के लिए एकमात्र जगह रोहित की जगह थी। ऐसे में रोहित ने खुद को इस टेस्ट से बाहर कर लिया। उन्होंने टीम को तवज्जो दी। रोहित पिछली 15 टेस्ट पारियों में 164 रन बना सके हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है। इस दौरान रोहित की पारियां- 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3 (मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी) और 9 (मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी) रन की रही हैं। रोहित ने इस साल टेस्ट में 14 टेस्ट की 26 पारियों में 24.76 की औसत से 619 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए।

04:35 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज। 

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

04:32 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारत के लिए सबसे हैरानी वाली बात रोहित शर्मा का नहीं खेलना है। रवि शास्त्री, जतिन सप्रू और इरफान पठान ने कमेंट्री के दौरान कहा कि वह टेस्ट में दोबारा खेलते नहीं दिखेंगे। वहीं, इस मैच के लिए कप्तान जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित इस मैच में आराम करने का चुना है। यह दिखाता है कि टीम सकारात्मक और जीत के बारे में सोच रही है। भारतीय कप्तान बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में दो बदलाव हैं। रोहित की जगह शुभमन गिल और आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।

04:24 AM, 03-Jan-2025

IND vs AUS Live Score: भारत को लगा दूसरा झटका, 17 रन के स्कोर पर ओपनर जोड़ी पवेलियन में

नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। यह टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 2-1 से आगे है। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर छोड़ने उतरेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>