Published On: Sun, Dec 29th, 2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी, भारत ने 369 रन बनाए, नीतीश 114 रन बनाकर आउट हुए


05:02 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द समेटना चाहेगी। 

04:50 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त

भारत की पहली पारी 369 रन पर समाप्त हो गई। आज टीम इंडिया ने नौ विकेट पर 358 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़ सके। नीतीश रेड्डी आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। वह 189 गेंद में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 114 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लियोन ने स्टार्क के हाथों कैच कराया। नीतीश ने करीब 279 मिनट मैदान पर बिताए। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए सिराज के साथ 36 गेंद में 19 रन की साझेदारी की।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से उन्हें दूसरी पारी में 105 रन की बढ़त हासिल होगी। अभी दो दिन का खेल बचा है। नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने 150+ गेंदें खेली हों। दोनों ने संयुक्त रूप से 285 गेंदें खेलीं यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। 

 

इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन, रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट लिए। यशस्वी रन आउट हुए थे।

04:32 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: चौथे दिन का खेल शुरू

चौथे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए थे। आज टीम इससे आगे खेल रही है ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा। वह फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 176 गेंद की अपनी पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है। मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।

04:24 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: आज टीम इंडिया का प्लान

भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के बढ़त को और कम करना चाहेगी। नीतीश पर सारा दारोमदार होगा। इस दौरे पर नीतीश ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस दौरे पर वह टीम इंडिया की खोज रहे हैं। ऐसे में वह चौथे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई करना चाहेंगे और दूसरी पारी के लिए और इंतजार कराना चाहेंगे।

04:24 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है। नीतीश रेड्डी ने बेहतरीन शतक जड़ा। वह फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने 176 गेंद की अपनी पारी में अब तक 10 चौके और एक छक्का लगाया है। मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।

04:24 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: नीतीश-वॉशिंगटन की सुंदर बल्लेबाजी

नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे वॉशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी निभाई। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंद खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाज ने 150+ गेंदें खेली हों। दोनों ने संयुक्त रूप से 285 गेंदें खेलीं यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंद में एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। 

04:22 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: तीसरे दिन तक क्या हुआ

यशस्वी जायसवाल 82 रन, रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए थे। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता नहीं खोल सके। भारत ने शनिवार को पांच विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और 194 रन जोड़े। इस दौरान भारत ने चार और विकेट गंवाए। शनिवार को पंत, जडेजा, बुमराह और सुंदर आउट हुए।

04:17 AM, 29-Dec-2024

IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी, भारत ने 369 रन बनाए, नीतीश 114 रन बनाकर आउट हुए

Live Cricket Score, India vs Australia (IND vs AUS) 4th Test Day 4: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दोनों टेस्ट महत्वपूर्ण हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। शुक्रवार को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में नौ विकेट गंवाकर 358 रन बना लिए थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>