Imachal News Trainee Doctors Attacked In Nerchowk Medical College Mandi One Injured – Amar Ujala Hindi News Live

जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमले का मामला सामने आया है। यह हमला कॉलेज परिसर में उस समय हुआ जब रात की ड्यूटी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक अस्पताल और कॉलेज परिसर के बाहर टहल रहे थे।

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में प्रशिक्षु डॉक्टरों पर हमला।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में शनिवार देर रात सात स्थानीय लोगों ने प्रशिक्षु डॉक्टरों से हाथापाई की। प्रशिक्षु डॉक्टरों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसके माध्यम से अन्य सभी की पहचान करके पांच और आरोपी पकड़े गए हैं। पुलिस ने छह आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि एक अभी फरार है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ये लोग दो गाड़ियों में सवार होकर मरीज बनकर मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचे थे। हाथापाई करने से पहले ये लोग महिला प्रशिक्षु़ओं और चिकित्सकों के आवासीय परिसर के चक्कर लगाते रहे। आरोपियों में एक अस्पताल का वार्ड बॉय भी शामिल है। बताया जा रहा है कि हाथापाई उस समय हुई है, जब रात्रि ड्यूटी पर तैनात कुछ प्रशिक्षु चिकित्सक अस्पताल और कॉलेज परिसर के बाहर टहल रहे थे। हमलावर मरीज बनकर कॉलेज परिसर में घुसे तो प्रशिक्षु चिकित्सकों ने उन्हें रोककर पूछताछ की, जिससे आरोपी भड़क गए। उन्होंने प्रशिक्षु चिकित्सकों से हाथापाई शुरू कर दी और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। हाथापाई के दौरान प्रशिक्षु चिकित्सकों ने एक हमलावर को पकड़ लिया, जबकि छह फरार हो गए। घटना से गुस्साए प्रशिक्षुओं ने हमलावरों की गाड़ियां भी तोड़ दीं। इस बारे में नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डीके वर्मा ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने कॉलेज परिसर में घुसकर हुड़दंग मचाया है। प्रशिक्षु चिकित्सकों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।