Published On: Sat, Nov 30th, 2024

Illegal drug supplier arrested after 7 months | अवैध मादक पदार्थ सप्लायर 7 माह बाद किया गिरफ्तार: 20KG डोडा-पोस्त के साथ तस्कर को पकड़ा था, वांटेड से पूछताछ जारी – Barmer News



पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले वांटेड आरोपी को 7 माह बाद गिरफ्तार किया है। टीम ने 19 अप्रैल को 20 किलो डोडा-पोस्त जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी से डोडा-पोस्त की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की ज

.

पुलिस के अनुसार 19 अप्रैल को पुलिस थाना सिणधरी की टीम ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 20 किलो डोडा-पोस्त जब्त किए थे। डोडा-पोस्त तस्कर मूलाराम पुत्र वालाराम निवासी सड़ा सिणधरी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने सिणधरी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। तस्कर मूलाराम से पूछताछ के बाद डोडा-पोस्त सप्लायर खूमाराम का नाम सामने आया था।

सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया- डोडा-पोस्त सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस ने थाना स्तर पर टीम बनाई गई। टीम ने तकनीकी मदद एवं परंपरागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी गई। इस दौरान आरोपी खूमाराम पुत्र पूनमाराम निवासी अर्जुन की ढाणी छोटू पुलिस थाना आरजीटी रावलीनाडी बाड़मेर को डिटेन कर पूछताछ की गई। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से डोडा-पोस्त खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ कर रही है। आरोपी खूमाराम के खिलाफ आरजीटी बाड़मेर और रोहट पाली में आबकारी और एनडीपीएस के मामले दर्ज है। गिरफ्तारी में कांस्टेबल लाभूराम, सुखदेव शामिल रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>