Published On: Mon, Aug 12th, 2024

Iit Mandi Secured 8th Position In The Innovation Category In Nirf 2024 – Amar Ujala Hindi News Live


IIT Mandi secured 8th position in the Innovation category in NIRF 2024

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी नॉर्थ कैंपस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान हासिल किया है। भारत सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 12 अगस्त 2024 को नई दिल्ली में एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग के नौवें संस्करण के परिणामों की घोषणा की। इनोवेशन श्रेणी में अपनी सफलता के अलावा, संस्थान ने अन्य क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय प्रगति की है। आईआईटी मंडी ने इस वर्ष इंजीनियरिंग श्रेणी में अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए #31 और समग्र श्रेणी में #72 स्थान प्राप्त किया है।

Trending Videos

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा,”शिक्षा मंत्रालय ने रैंकिंग प्रक्रिया को और अधिक प्रगतिशील और पारदर्शी बनाने के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों से लगातार फीडबैक लिया है। हम अधिक पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए इस तंत्र को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मैं सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के संस्थानों से राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग ढांचे में सक्रिय रूप से भाग लेने का आग्रह करता हूं, क्योंकि इससे न केवल उन्हें अपने प्रदर्शन को मापने में मदद मिलेगी, बल्कि उच्च शिक्षा क्षेत्र में निरंतर सुधार और उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलेगा।”

आईआईटी मंडी की उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, आईआईटी मंडी के रजिस्ट्रार डॉ. कुमार संभव पांडे ने कहा,”हम आईआईटी मंडी को एनआईआरएफ 2024 की इनोवेशन श्रेणी में 8वां स्थान प्राप्त करते हुए देखकर उत्साहित हैं। यह मान्यता हमारे छात्रों और शिक्षकों के बीच नवाचार और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। हम सीमाओं को आगे बढ़ाने और देश की तकनीकी प्रगति और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>