Published On: Tue, Aug 20th, 2024

Igmc Shimla Girls Hostel Cctv Footage Reveals That Young Man Had Entered Girls Hostel At Night – Amar Ujala Hindi News Live


आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित गर्ल्स हॉस्टल में युवक के दाखिल होने के मामले में नया अपडेट है। निजी भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला है कि आखिर युवक हॉस्टल की चौथी मंजिल तक कैसे पहुंच गया। पढ़ें पूरी खबर…

 


IGMC Shimla Girls hostel CCTV footage reveals that young man had entered girls hostel at night

लक्कड़ बाजार स्थित गर्ल्स हॉस्टल।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


मेडिकल कॉलेज छात्रा छात्रावास की चौथी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में घटना के रात युवक रात करीब 12:10 मिनट लक्कड़ बाजार-ताराहाल सड़क पर चलते हुए दिखाई दिया है। निजी भवन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से यह बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक ताराहॉल की तरफ हॉस्टल परिसर के बाहर चाहरदीवारी नहीं है। इसी जगह से युवक परिसर के भीतर घुसा और भवन के पिछली तरफ टावर के लिए बनी सीढ़ियों से चौथी मंजिल तक पहुंच गया। इसी दौरान किसी कारणवश युवक की गिरने से मौत हो गई।

Trending Videos

सड़क पर युवक के दिखने और गिरने के समय में महज 10 से 15 मिनट का समय रहा है। युवक पालमपुर का रहने वाला था और सोलन जिले के निजी विश्वविद्यालय में उसने दाखिला लिया था। पुलिस जांच के मुताबिक शनिवार रात को वह पहले अपने दो दोस्तों से मिला। स्कैंडल प्वाइंट पर रात 12:00 बजे के करीब वह लक्कड़ बाजार के लिए चल पड़ा जबकि उसके दोस्त होटल चला गए। इस दौरान उसे दोस्तों ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। युवक के दोस्तों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह हॉस्टल में रहने वाली किसी छात्रा से मिलने जा रहा था।

रात को परिसर में पहुंचने के बाद जब हॉस्टल के कमरों में रहने वाली छात्राओं और सुरक्षा कर्मियों ने गिरने की आवाज सुनी तो सभी मौके पर पहुंचे। इस दौरान युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा था। 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, पूरे मामले में हॉस्टल में रहने वाली 200 से अधिक छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। इसको देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्रबंधन के मुताबिक परिसर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के साथ ही चाहरदीवारी की ऊंचाई को भी बढ़ाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>