Published On: Mon, Jul 15th, 2024

IAS Puja Khedkar News: जो कहना होगा कमेटी के सामने कहूंगी… IAS पूजा खेडकर ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा-मीडिया ट्रायल गलत


ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने अपने से जुड़े विवादों पर चुप्‍पी तोड़ी है. पूजा ने कहा, जो भी कहना होगा, मैं कमेटी के सामने कहूंगी, मीडिया ट्रायल गलत है. ये नहीं होना चाह‍िए. मीडिया ट्रायल के जर‍िये मुझे दोषी ठहरा देना सरासर गलत है. पूजा ने कहा, मैं एक्‍सपर्ट कमेटी के सामने गवाही दूंगी और हम उसके निर्णय का सम्मान करेंगे.

महाराष्‍ट्र की आईएएस अध‍िकारी पूजा खेडकर कई तरह के झूठ बोलने की वजह से इन दिनों चर्चा में हैं. पहली बार उन्‍होंने इस पर जवाब दिया. उन्‍होंने कहा, जो भी जांच चल रही है, उसके बारे में मैं कोई भी बयान नहीं दे सकती. मुझे जो कुछ भी कहना है, जब मुझे बुलाया जाएगा, तो मैं जाकर जवाब दूंगी. मेरे पास जो जानकारी है उसे कमेटी के सामने बाद में रखूंगी. हमारा संविधान दोषी साबित होने तक निर्दोष मानता है. इसल‍िए मीडिया ट्रायल के माध्यम से मुझे दोषी ठहराना गलत है.

जांच के बारे में बताने का अध‍िकार नहीं
आईएएस पूजा ने कहा, सरकार और कमेटी के विशेषज्ञ फैसला करेंगे. न तो मैं और न ही आप (मीडिया) या जनता फैसला कर सकती है. जब भी कमेटी का फैसला आएगा, वह सार्वजनिक होगा और जांच के लिए खुला होगा. लेकिन अभी मुझे आपको चल रही जांच के बारे में बताने का कोई अधिकार नहीं है.

पूजा पर क‍िस तरह के आरोप
2022 बैच की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर पद के दुरुपयोग और फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करने के आरोप लगे हैं. आरोप ये भी है क‍ि उन्होंने अपनी ऑडी कार के ल‍िए वीआईपी रज‍िस्‍ट्रेशन करवाया. उसमें लाल-नीली बत्‍ती लगवाई और महाराष्‍ट्र सरकार लिखवाया. बाद में पता चला क‍ि उनकी कार पर 24 चालान भी कटे हुए हैं.

Tags: IAS Officer, Mumbai news today

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>