IAS Puja Khedkar: पहले तबादला, फिर ट्रेनिंग रद्द और अब UPSC ने कराई FIR, क्या बर्खास्त हो जाएगी पूजा?

IAS Puja Khedkar: महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर अब यूपीएससी ने एफआईआर दर्ज करा दी है. बता दें कि पुणे कलेक्टर कार्यालय में प्रोबेशनरी आईएएस के तौर पर कार्यरत पूजा खेडकर पर एक के बाद एक विवाद सामने आते जा रहे हैं. जैसे जैसे उनको लेकर विवाद आते जा रहे हैं, वैसे वैसे ही उन पर शिकंजा कसता चला जा रहा है. पहले उनका तबादला पुणे से वाशिम जिले में किया गया उसके बाद उनकी ट्रेनिंग रद्द कर दी गई. अब यूपीएससी ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पूजा खेडकर का अब क्या होगा? क्या उनको आईएएस के पद से बर्खास्त भी किया जा सकता है?
यूपीएससी ने जारी किया नोटिस
संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने पूजा खेडकर मामले पर एक रिलीज जारी किया, जिसमें कहा गया कि सभी तथ्यों की जांच पड़ताल की गई. उनकी ओर से किए गए फर्जीवाडे को लेकर यूपीएससी काफी सख्त कार्रवाई करने जा रहा है और पूजा खेडकर के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इसके अलावा यूपीएससी की ओर से पूजा खेडकर को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है जिसमें उनसे जवाब मांगा गया है. यूपीएससी ने नोटिस में यह भी पूछा है कि क्यों न आपकी उम्मीदवारी रदद कर दी जाए? यूपीएससी की इस नोटिस में पूजा खेडकर को भविष्य में होने वाली परीक्षाओं से भी डिबार यानि वंचित करने की बात कही गई है.
FIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 15:07 IST