IAS Pooja Khedkar: पूजा खेडकर को लेकर नया विवाद, UPSC को गलत जानकारी देने का आरोप, हलफनामे में बोला झूठ?
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
Pooja Khedkar IAS: आईएएस पूजा खेडकर पर अब आरोप लगाया गया है कि यूपीएससी में चयन के लिए उन्होंने विशेष छूट हासिल करने के लिए विकलांगता सर्टिफिकेट का इस्तेमाल किया है. बता दें कि यह वही पूजा खेडकर हैं, जो पुणे में प्राबेशन पर थीं और इन्होंने कलेक्टर कार्यालय में कई वीआईपी सुविधाओं की मांग की थी, जिसके बाद कलेक्टर ने शासन को लेकर लिखकर इसकी शिकायत की थी. अब उनका तबादला पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है.
IAS बनने के लिए लगाया गलत सर्टिफिकेट
आरोप है कि पूजा खेडकर ने यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए दृष्टिदोष होने का प्रमाण पत्र लगाया, जिससे उन्हें छूट मिली और वह आईएएस बन गईं. कहा यह भी जा रहा है कि पूजा खेडकर को यूपीएससी ने मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया, तो उन्होंने उसमें शामिल होने से इनकार कर दिया. विभिन्न मीडिया रिपोर्टस में यह दावा किया गया है कि 22 अप्रैल 2022 को दिल्ली के एम्स में मेडिकल जांच के लिए बुलाया गया तो पूजा कोविड का हवाला देकर नही गईं. इसी तरह 26 मई को एम्स और 27 मई 2022 को सफदरगंज अस्पताल में बुलाया गया. उसके बाद भी पूजा मेडिकल टेस्ट के लिए नहीं पहुंचीं. एक जुलाई को भी एम्स में बुलाया गया, लेकिन पूजा नहीं गईं. इस तरह लगभग 6 बार उन्होंने मेडिकल जांच से इनकार कर दिया.
वायरल हो रहा मॉक वीडियो
आईएएस पूजा खेडकर का एक मॉक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पिता से अलग होकर रहने का दावा किया है. अब दावा किया जा रहा है कि उनके पिता ने हाल ही के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए अपने शपथ पत्र में इस तरह का कोई जिक्र नहीं किया है. बता दें कि पूजा के पिता दिलीप कोंडिबा खेडकर भी पहले अधिकारी रह चुके हैं और लोकसभा चुनाव 2024 में वह वंचित बहुजन आघाड़ी के टिकट पर महाराष्ट्र के अहमदनगर से चुनाव में उतरे थे.
बताया नॉन क्रीमी ओबीसी कैंडिडेट
मीडिया रिपोर्टस में यह भी कहा जा रहा है कि पूजा खेडकर ने आईएएस बनने के लिए खुद को नॉन क्रीमी ओबीसी कैंडिडेट बताया, जबकि उनके पिता ने अपने चुनावी हलफनामे में 40 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की बात कही है. ऐसे में सवाल उठाया जा रहा है कि अगर किसी उम्मीदवार के पिता की संपत्ति 40 करोड़ रुपये हो, तो उसका बेटा या बेटी को ओबीसी की गैर क्रीमी लेयर में कैसे माना जा सकता है.
यूपीएससी में 841वीं रैंक
पूजा खेडकर ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 841वीं रैंक हासिल की थी. पूजा की मां अहमदनगर जिले के भालगांव की सरपंच हैं. पूजा के परिवार में उनके पिता और दादा दोनों प्रशासनिक सेवा में रहे हैं. उनके पिता तो पुणे में सहायक कलेक्टर भी रहे.
Tags: IAS exam, IAS Officer, IAS Toppers, UPSC, Upsc exam, Upsc topper
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:00 IST