IAS Officer : आईएएस केके पाठक के आगे झुकी बिहार की नीतीश सरकार; नया काम दिया, कई और तबादले


तबादला आदेश
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके पाठक ने एक बार फिर बिहार की नीतीश कुमार सरकार का आदेश नहीं माना। ‘अमर उजाला’ ने पहले ही यह खबर दी थी कि वह पिछले महीने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से हटाकर नई जगह दी पोस्टिंग पर सेवा देने नहीं जा रहे हैं। केके पाठक को जहां पदस्थापित किया गया था, उस जगह पर नहीं गए थे। अब राज्य सरकार ने नया तबादला आदेश जारी किया है। इसमें केके पाठक को राजस्व पर्षद का अध्यक्ष-सह-सदस्य बनाया गया है।