Published On: Sun, Dec 8th, 2024

IAS Love Story: आईआईटी से बीटेक, अफसरी के लिए छोड़ी विदेश की नौकरी, यूपीएससी टॉप करते ही सुनाई लव स्टोरी



नई दिल्ली (Kanishak Kataria IAS Love Story). आईएएस कनिष्क कटारिया यूपीएससी की दुनिया का चर्चित नाम है. उन्होंने साल 2018 में हुई यूपीएससी परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर ऑल इंडिया में टॉप किया था. यूपीएससी रिजल्ट 2018 जारी होते ही कनिष्क कटारिया सुर्खियों में छा गए थे. यूपीएससी में सफलता के साथ ही कनिष्क कटारिया की लव स्टोरी ने भी काफी चर्चा बटोरी थी. उन्होंने यूपीएससी में सफलता का श्रेय परिवार के साथ ही गर्लफ्रेंड को भी दिया था.

जिस दौर में रिश्तों को मजाक या टाइमपास बनते देर नहीं लगती, उसी में कनिष्क कटारिया आईएएस और सोनल चौहान की लव स्टोरी खुली हवा में सांस लेने जैसी सुकून वाली लगती है. इन दोनों के त्याग, समर्पण, भरोसे और प्यार के जरिए ही कनिष्क कटारिया इस मंजिल तक पहुंच पाए. आईआईटी से बीटेक करने के बाद कनिष्क ने विदेश में नौकरी की. फिर सबकुछ छोड़कर भारत आकर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी का फैसला लेना आसान नहीं रहा होगा. लेकिन गर्लफ्रेंड के साथ से सब मुमकिन हो गया.

UPSC Love Story: टॉपर बनते ही दुनिया को बताई लव स्टोरी
कुछ लोग अपने करीबी रिश्तों को दुनिया की नजरों से छिपाकर रखते हैं. वहीं, कुछ को खुद पर और अपने रिश्ते पर इतना भरोसा होता है कि वो उसके बारे में खुलकर बात करने से कतराते नहीं हैं. आईएएस कनिष्क कटारिया दूसरी वाली कैटेगरी में हैं. यूपीएससी परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल करने के बाद उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यू में सफलता का श्रेय परिवार के साथ ही गर्लफ्रेंड सोनल चौहान (Sonal Chouhan) को भी दिया था. उस समय कनिष्क कटारिया की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी.

यह भी पढ़ें- कोटा में मुलाकात, IIT में दोस्ती, फिर परवान चढ़ा प्यार, अफसर बनकर की शादी

Kanishak Kataria IAS Rank: गर्लफ्रेंड ने भी किया कबूल
कनिष्क कटारिया आईएएस ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है. वह 2019 बैच के आईएएस अफसर हैं. सोनल चौहान ने भी आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की थी. इसके बाद दोनों ने जापान की एक कंपनी में नौकरी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस कनिष्क कटारिया का पैकेज तब करोड़ों में था. लेकिन वो सबकुछ छोड़कर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने भारत लौट आए. उनके टॉप करने पर सोनल ने फेसबुक कर उन्हें I Love You कहा था.

Kanishak Kataria IAS Wife: अफसर बनते ही की शादी
मसूरी में आईएएस ट्रेनिंग पूरी होने के बाद 2020 में आईएएस कनिष्क कटारिया और उनकी गर्लफ्रेंड सोनल चौहान ने शादी कर ली थी. इसके बाद सोनल चौहान कटारिया ने भी विदेशी कंपनी वाली नौकरी छोड़ दी थी. अब वह Kizoplay नामक कंपनी की को-फाउंडर हैं. सोनल और कनिष्क कटारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों ही अपने अकाउंट्स पर कपल फोटो शेयर करते रहते हैं. इनके फॉलोअर्स इनकी पोस्ट्स पर प्यार भरे कमेंट करते हैं.

यह भी पढ़ें- ट्यूशन में शुरू हुई इस IAS की लव स्टोरी, वायरल हुईं फोटोज

Kanishak Kataria IAS Family: कनिष्क के पिता भी आईएएस अधिकारी
आईएएस कनिष्क कटारिया के परिवार में कई सिविल सर्वेंट हैं. यूपीएससी परीक्षा 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया के पिता और चाचा भी सिविल सर्विस में हैं. कनिष्क के पिता सांवर मल वर्मा IAS अधिकारी हैं और राजस्थान में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के निदेशक के पद से रिटायर हुए हैं. वहीं, कनिष्क के चाचा केसी वर्मा जयपुर में डिविजनल कमिश्नर के तौर पर नियुक्त हैं. कनिष्क बचपन से ही अपने पिता और चाचा की देश सेवा और सरकारी नौकरी से काफी प्रेरित थे.

Tags: IAS Officer, IIT Bombay, Love Story, Upsc exam

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>