Huge Fire Broke Out In Shimla Many Houses Burnt To Ashes Himachal Pradesh Live Update – Amar Ujala Hindi News Live
शिमला के घरों में लगी आग
– फोटो : अमर उजाला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहडू उपमंडल के समरकोट के पास एक गांव में आग लग गई। आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से कई घर जलकर राख हो गए। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रोहडू उपमंडल के समरकोट के पास स्थित सेरी गांव में सोमवार तड़के आग लग गई। आग लगने से कई घर जल कर राख हो गए हैं। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंची है।
प्रशासन की टीम ग्रामीणों के साथ सभी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। मकान लड़की के बने होने के कारण धू-धूकर जल उठे। सभी लोग पूरे गांव को बचाने में जुटे हैं।