Hrtc Will Ply Additional Buses On 29 And 30 October On Diwali, You Can Also Get Information From These Helplin – Amar Ujala Hindi News Live
एचआरटीसी बसें।
– फोटो : संवाद
विस्तार
दिवाली के लिए एचआरटीसी 29 और 30 अक्तूबर को 155 अतिरिक्त बसें संचालित करेगा। यह बसें दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी और शिमला से विभिन्न् रूटों पर रवाना होंगी। दिल्ली से शिमला, कुल्लू, हमीरपुर और धर्मशाला के लिए 6 अतिरिक्त वोल्वो भी चलाई जाएंगी। दिवाली के अगले दिन एक नवंबर को यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रूटों पर बस सेवा बहाल कर दी जाएगी। दिवाली के चलते 31 अक्तूबर को बसें क्लब करके संचालित की जाएंगी और शाम 5 बजे के बाद एचआरटीसी बसों का संचालन नहीं होगा
हालांकि दिल्ली, चंडीगढ़, हरिद्वार, शिमला के लिए एक-एक रात्रि बस सेवा अनिवार्य तौर पर संचालित होगी। महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि सभी मंडलीय और क्षेत्रीय प्रबंधकों को इन बसों के अलावा यात्रियों की मांग के अनुसार अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। निगम के प्रबंध निदेशक रोहनचंद ठाकुर ने बताया कि यात्रियों को आवाजाही में किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए अतिरिक्त बसें संचालित की जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Himachal: मिनट में हो जाएगी अब पुराने व्यावसायिक वाहनों की जांच, ग्रीन कोरिडोर पर ई-चार्जिंग के साथ पार्किंग