Published On: Mon, Jun 24th, 2024

Hrtc Will Buy 25 New Volvo Buses Will Run On Himachal To Delhi Routes – Amar Ujala Hindi News Live


HRTC will buy 25 new Volvo buses will run on Himachal to Delhi routes

एचआरटीसी वोल्वो बसें
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) 25 नई वोल्वो खरीदने जा रहा है। यह वोल्वो हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों से दिल्ली के लिए संचालित होंगी। बीएस-6 हाईटेक वोल्वो खरीदने पर करीब 38 करोड़ खर्च होंगे। अक्तूबर माह तक नई वोल्वो एचआरटीसी के बेड़े में शामिल हो जाएंगी। आधुनिक सुविधाओं से लैस एक वोल्वो की कीमत करीब डेढ़ करोड़ है।

एक जनवरी 2025 से दिल्ली में बीएस-6 बसों को ही प्रवेश मिलेगा। एचआरटीसी शिमला, मनाली, धर्मशाला, डलहौजी, बीड़, चंबा, हमीरपुर, रिवालसर और चिंतपूर्णी सहित अन्य रूटों से दिल्ली के लिए वोल्वो चलाता है। सामान्य बसों के मुकाबले वोल्वो की कमाई करीब दोगुनी है। वोल्वो के संचालन कोई समस्या पेश न आए इसलिए एचआरटीसी ने नई वोल्वो की खरीद प्रक्रिया समय रहते ही शुरू कर दी है। हालांकि एचआरटीसी प्रबंधन दिल्ली में बीएस-6 बसों की अनिवार्यता को लेकर तय की गई मियाद बढ़ाने का भी प्रयास कर रहा है। एक जनवरी 2025 से बढ़ा कर इसे 31 मार्च 2025 या 30 जुलाई 2025 तक बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ताकि कुछ और बीएस-6 वोल्वो और साधारण बसें खरीदी जा सकें।

एचआरटीसी के महाप्रबंधक पंकज सिंघल ने बताया कि इसी साल अक्तूबर तक नई वाेल्वो की खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

25 नई वोल्वो खरीदने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। नई वोल्वो आधुनिक सुविधाओं से लैस बीएस-6 श्रेणी की होंगी। इन्हें प्रदेश के विभिन्न रूटों से दिल्ली के लिए संचालित किया जाएगा- रोहनचंद ठाकुर, प्रबंध निदशक, एचआरटीसी

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी नई वोल्वो

बीएस-6 तकनीक से लैस प्रदूषण रहित नई वोल्वो में हर सीट पर यात्रियों के लिए थाई रेस्ट, फुट रेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामान चोरी होने की घटनाओं के मद्देनजर सीटों के ऊपर कैरियर में लॉकर की सुविधा होगी। सभी सीटों के साथ यूएसबी मोबाइल चार्जर और पहली दो सीटों पर लैपटॉप चार्जर की सुविधा दी जाएगी निगम की पुरानी वोल्वो 285 हॉर्स पावर की हैं नई वोल्वो 300 हॉर्स पॉवर होंगी। नई वोल्वो पैनिक बटन, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और वाईफाई से लैस होंगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>