Hrtc Volvo Bus Fares Himdhara Bus Journey Becomes Expensive Toll Tax Will Be Collected From Passengers – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल में एचआरटीसी की बसों में अब यात्रियों को टोल टैक्स भी देना होगा। वोल्वो के बाद जल्द ही साधारण बसों में भी टोल टैक्स वसूली शुरू करने की तैयारी जा रही है।

एचआरटीसी वोल्वो बस
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल पथ परिवहन निगम की हिमधारा बसों में सफर महंगा हो गया है। यात्रियों को अब इन बसों में टोल टैक्स भी देना होगा। यह टैक्स ई-टिकटिंग मशीनों के माध्यम से वसूलना शुरू कर दिया है। प्रति टिकट दो रुपये इसकी वसूली यात्रियों से की जा रही है। इसी माह से इसे लागू कर दिया गया है। इससे यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
वोल्वो के बाद जल्द ही साधारण बसों में भी टोल टैक्स वसूली शुरू करने की तैयारी जा रही है। इसके लिए ई-टिकटिंग मशीनों को अपडेट किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कई टिकट मशीनों में स्वच्छता के नाम पर भी शुल्क लग रहा है। हालांकि निगम के अधिकारियों का दावा है कि अगर स्वच्छता के नाम पर कोई शुल्क टिकट में आ रहा है तो उसे यात्री को वापस कर दिया जाएगा। इसी के साथ ही मशीन में भी इसे दुरुस्त करने के लिए कहा है।
गौर रहे कि हिमधारा बस में सामान्य बस की तरह किराया वसूला जाता है। इन दिनों सभी बसों में ई-टिकटिंग मशीनें आ गई हैं। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं। कई टिकटिंग मशीनों में स्टॉपेज का नाम ही नहीं हैं। अब इसमें टोल टैक्स पर भी दो रुपये का शुल्क लग रहा है। जबकि इससे पहले यह टैक्स ई-टिकटिंग मशीनों के माध्यम से नहीं लग रहा था।