Published On: Thu, Jun 6th, 2024

Hrtc Keylong Depot Is Preparing To Start Bus Service To Leh Tourism Will Get A Boost – Amar Ujala Hindi News Live


HRTC Keylong depot is preparing to start bus service to Leh tourism will get a boost

लेह-दिल्ली रूट
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


पहाड़ में बर्फ के बीच रोमांच का सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम के केलांग डिपो ने लेह के लिए बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है। प्रबंधन को दारचा-सरचू के बीच दोनों ओर से गाड़ियों को छोड़ने का इंतजार है। अब तक यह सड़क दारचा से हिमाचल सीमा सरचू तक वनवे है। जैसे ही दोनों तरफ से यह मार्ग ट्रैफिक के लिए खुलता है।

एचआरटीसी केलांग डिपो केलांग, मनाली होते हुए लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू करेगा। पर्यटकों के साथ आम लोग भी लेह के लिए बस सेवा जल्द शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं। टैक्सियां बुक कर लेह-दिल्ली के बीच सफर करना यात्रियों के लिए काफी महंगा पड़ रहा है। बस में यात्री लेह से दिल्ली 1,026 किमी का सफर मात्र 1,740 रुपये में कर सकते हैं। 30 घंटे के इस रूट पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब हिमाचल प्रदेश के साथ लेह-लदाख घूमने का अवसर मिलता है।

यात्री इस रूट पर बारालाचा, नकिल्ला, तंगलांगला और और लाचुंग दर्रा के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकेंगे। इन दर्रों के बीच बस का सफर लेह के लिए सुहाना हो जाता है। ठंडी फिजाओं के बीच बर्फ से ढके पहाड़ पर्यटकों को भी आकर्षित करते हैं। मनाली-केलांग- दारचा-सरचू- लेह सड़क को सीमा सड़क संगठन ने काफी समय पहले बहाल कर दिया है। अभी तक सरचू और शिंकुला दोनों ओर सड़क पर सफर वनवे है। लिहाजा एचआरटीसी मनाली-लेह सड़क पर दारचा- सरचू के बीच दोनों और से ट्रेफिक खुलने का इंतजार में है।

एचआरटीसी केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक राधा देवी ने बताया कि लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू करने की तैयारी है। निगम को मार्ग में दोनों ओर से ट्रैफिक खुलने का इंतजार है। पिछले साल आठ जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू हुई थी और सितंबर से बस सेवा बंद हो गई।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>