{“_id”:”6721bece9431121d380fa285″,”slug”:”hrtc-diwali-buses-if-there-are-more-than-40-passengers-on-a-route-on-demand-buses-will-run-2024-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”HRTC Diwali Buses: एक रूट के लिए 40 से अधिक यात्री हुए तो चलेगी ऑन डिमांड बसें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एचआरटीसी बसों की भारी डिमांड के मद्देनजर एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑन डिमांड अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है।
एचआरटीसी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिवाली पर्व पर एचआरटीसी बसों की भारी डिमांड के मद्देनजर एचआरटीसी प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑन डिमांड अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला लिया है। बुधवार को शिमला, चंडीगढ़ और दिल्ली सहित अन्य बड़े बस अड्डों पर एक रूट पर 40 से अधिक यात्रियों की मांग पर एक स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह बसें पूर्व निर्धारित बसों से अतिरिक्त होंगी। दिवाली पर्व के चलते मंगलवार को भी निगम की बसों में भारी भीड़ रही।
एचआरटीसी ने विभिन्न रूटों पर करीब 115 अतिरिक्त बसों का संचालन किया। उधर, एचआरटीसी के मंडलीय प्रबंधक यातायात देवासेन नेगी ने बताया कि मंगलवार को करीब 115 अतिरिक्त बसें चलाई गई हैं, बुधवार को 40 से अधिक सवारियों के होने पर ऑन डिमांड स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। किसी भी सूरत में दिवाली पर यात्रियों को बसों की किल्लत पेश नहीं आने दी जाएगी।