Published On: Thu, Sep 26th, 2024

Hrtc Bus Will Run Between Kullu-kaza For Only 20 Days Kunzum Pass Will Be Officially Closed From 15 October – Amar Ujala Hindi News Live


दिनेश जस्पा, संवाद न्यूज एजेंसी, केलांग (लाहौल-स्पीति)
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Thu, 26 Sep 2024 05:00 AM IST

एचआरटीसी केलांग डिपो की कुल्लू-काजा के बीच बस सेवा 15 अक्तूबर से अधिकारिक रूप से बंद हो सकती है। अभी इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है, लेकिन एचआरटीसी बस सेवा अब अगले साल ही मिल सकेगी।


Hrtc bus will run between Kullu-Kaza for only 20 days Kunzum Pass will be officially closed From 15 October

कुल्लू-काजा वाया कुंजम दर्रा बस सेवा
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


अब देश-विदेश के यात्री और स्पीति घाटी के बाशिंदे कुंजम दर्रा होकर कुल्लू-काजा के बीच 20 दिन तक ही निगम की बस से सफर कर सकेंगे। 15 अक्तूबर को यह मार्ग अधिकारिक रूप से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो जाएगा। उसके बाद सभी यात्री इस मार्ग से अगले सीजन में ही निगम की बस में कुल्लू-काजा के बीच यात्रा कर सकेंगे।

Trending Videos

इससे पहले एचआरटीसी केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा को 15 सितंबर से बंद कर दिया है। अभी इस मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही जारी है लेकिन एचआरटीसी बस सेवा अब अगले साल ही मिल सकेगी। निगम ने इस बार 10 जून को लेह-दिल्ली के बीच बस सेवा शुरू की थी, जो 15 सितंबर को बंद कर दी गई है। एचआरटीसी केलांग डिपो की कुल्लू-काजा के बीच बस सेवा 15 अक्तूबर से अधिकारिक रूप से बंद हो सकती है। 

केलांग डिपो के कार्यकारी आरएम आयुष उपाध्याय ने कहा कि कुल्लू- काजा के बीच कुंजम दर्रा होकर यह मार्ग 15 अक्तूबर से अधिकारिक बंद हो जाता है। अब इस मार्ग पर बस सेवा 15 अक्तूबर के बाद मौसम और स्थिति पर निर्भर रहेगी। इसको लेकर उच्च अधिकारियों के आदेशों का पालन किया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>