Hrtc Bus Caught Fire In Khilchiyan Punjab – Amar Ujala Hindi News Live


पंजाब के खिलचियां में एचआरटीसी की चलती बस में लगी आग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर की हमीरपुर से अमृतसर रूट पर जा रही बस में अचानक आग लग गई। यह घटना पंजाब के खिलचियां स्टेशन के समीप पेश आई है। अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। निगम के हमीरपुर डिपो के अधिकारी सूचना मिलने के बाद ही मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान बस में चालक और परिचालक के अलावा 14 यात्री सवार थे। सभी यात्री, चालक और परिचालक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गए हैं।
बस में बैठे सभी यात्री समय रहते बाहर निकले
हमीरपुर डिपो की बस हमीरपुर बस अड्डा से सुबह 10:30 बजे रवाना हुई। बस शाम सवा पांच बजे के करीब व्यास व अमृतसर के बीच स्थित खिलचियां स्टेशन के पास पहुंची तो बस में अचानक अंगारियां उठने लगी। ऐसे में बस ड्राइवर ने तुरंत बस को ब्रेक लगाई और यात्रियों को बस से जल्दी नीचे उतारा। यात्री और बस ड्राइवर-कंडक्टर जैसे ही नीचे उतरे, तो बस से आग की तेज लपटें उठने लगी और देखते ही देखते बस आग से राख हो गई। बस में आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है।
हालांकि बढ़ता तापमान भी इसकी एक वजह बताया जा रहा है। वहीं, निगम के उपमंडलीय प्रबंधक राजकुमार पाठक का कहना है कि हमीरपुर से अमृतसर रूट पर जा रही हमीरपुर डिपो की बस में पंजाब में चलती बस में अचानक आग लग गई। बस में बैठे यात्री व ड्राइवर-कंडक्टर सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि वह मौके के लिए रवाना हो गए हैं। जांच के बाद ही आग लगने के कारण के बारे में कुछ कहा जा सकता है।