Published On: Tue, Nov 26th, 2024

Hrtc Bod Meeting Decisions: One Thousand New Buses Will Be Added To Fleet, Dhali Bus Station Will Be Inaugurat – Amar Ujala Hindi News Live


HRTC BOD meeting Decisions: One thousand new buses will be added to fleet, Dhali bus station will be inaugurat

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीओडी बैठक के फैसलों की जानकारी दी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में इस वित्त वर्ष के अंत तक 1,000 नई बसें शामिल होंगी। वहीं, निगम की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए 189 नई भर्तियां की जाएंगी। इनमें 177 जेओआईटी और 12 कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल हैं। मंगलवार को निगम के निदेशक मंडल की बैठक में बसों की खरीद और भर्तियों को स्वीकृति दी गई।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बीओडी में लिए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि निगम ने लगेज पॉलिसी में बदलाव करते हुए बसों में घरेलू इस्तेमाल के लिए बिना यात्री दूध और सब्जी भेजने पर टिकट न काटने का फैसला लिया है। शिमला का ढली और ठियोग बस अड्डा जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा। 327 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 250 डीजल बसें भी खरीदी जाएंगी, जो 32 से 34 सीटर होंगी। सरकार ने खरीद के लिए सहमति जताई है। 100 टेंपो ट्रैवलर खरीदने के लिए भी निगम ने मंजूरी दे दी है। 24 नई वोल्वो खरीदने के लिए जल्द दोबारा टेंडर होंगे। बसों पर अब नशीले पदार्थों के नए विज्ञापन नहीं लगेंगे। पिछली सरकार का अनुबंध था जिसके कारण बसों पर विज्ञापन लगे हुए हैं। इस साल अप्रैल के बाद निगम की आय में 66 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है जो करीब 14 फीसदी अधिक है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>